जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस में बन रहे आईपीडी टावर की 115 मीटर ऊंचाई रखने का रास्ता अब तक साफ नहीं हो पाया (IPD Tower in SMS Hospital) है. बीते दिनों एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने यहां निरीक्षण किया. लेकिन अब तक एनओसी जारी नहीं की गई है. वहीं राजधानी में आग बुझाने के लिए मैक्सिमम हाइट 72 मीटर एएचएलपी ही मौजूद है. ऐसे में 115 मीटर ऊंचाई के चलते फायर सुरक्षा को लेकर के भी सवाल उठ रहे हैं.
देश के सबसे ऊंचे आईपीडी टावर का बीते दिनों सीएम ने शिलान्यास किया था. लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सुरक्षा के नजरिए से ज्यादा ऊंचाई की इमारतों को बनाने पर पाबंदी लगा रखी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी टीम ने अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव की कमेटी को सौंपी है. जो टावर की ऊंचाई को लेकर अंतिम फैसला लेगी. तब तक 51.48 मीटर ऊंचाई ही स्वीकृत रहेगी. हालांकि जयपुर विकास आयुक्त रवि जैन ने आईपीडी टावर को लेकर उम्मीद जताई है कि जल्द ही हाइट को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी से भी मंजूरी मिल (IPD Tower height issue still pending) जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल जो काम हो रहा है, उसे 115 मीटर हाइट सोचकर ही शुरू किया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी की जो क्वेरी थी, उनका संतुष्टि पूर्ण जवाब दिया गया है. आशा यही है कि इस प्रोजेक्ट में कोई रुकावट नहीं आएगी. जहां तक आग लगने की आशंका का सवाल है तो पूरी बिल्डिंग को फायर प्रूफ बनाया जा रहा है. फायर फाइटिंग के जो अत्याधुनिक उपकरण हैं, उन्हें भी यहां इंस्टॉल किया जाएगा.
आईपीडी टावर होने वाली सुविधाएं:
- दो मंजिला बेसमेंट और छत पर हेलीपैड बनेगा.
- टावर में दो बेसमेंट होंगे, जहां वाहन पार्किंग की सुविधा मिलेगी.
- आम जनता के लिए एक थियेटर और प्रतीक्षालय कक्ष बनेगा.
- ग्राउंड फ्लोर पर फूड आउटलेट, रजिस्ट्रेशन काउंटर और फार्मेसी की सुविधा.
- पहली मंजिल पर संगोष्ठी कक्ष, मेडिकल साइंस गैलरी, एडमिन ब्लॉक.
- दूसरी मंजिल पर रेडियोलॉजी सेवा, डायग्नोस्टिक, एमआरआई, सीटी स्केन.
- तीसरी मंजिल पर 6 आईसीयू वार्ड और संबंधित सेवाएं होंगी.
- चौथी मंजिल पर पोस्ट और प्रीऑपरेटिव वार्ड.
- न्यूक्लियर मेडिसिन, लैब एरिया और वेटिंग एरिया का प्रावधान.
- सामान्य बिस्तर, डीलक्स कमरा, फर्श पर प्राईवेट कमरे की सुविधा.
- 1200 बेड विकसित होंगे, 20 ऑपरेशन थियेटर बनाए जाएंगे.
- 100 ओपीडी पंजीकरण काउंटर
इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवस्कूलर साईन्सेज सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय में प्रस्तावित निर्माण कार्य:
- ग्राउण्ड फ्लोर पर 6 ओपीडी रूम, 7 जनरल बैड (इमरजेंसी बैड) और सीटी एमआरआई कार्डियक डायग्नोसिस, हिमेटोलोजी, रजिस्ट्रेशन और प्रतीक्षालय प्रस्तावित.
- फर्स्ट फ्लोर पर 16 जनरल बैड (प्री और पोस्ट कैथ बैड), 4 कैथ लैब, अटेण्डेण्ट लॉन्ज और कैफेटेरिया प्रस्तावित.
- सेकण्ड फ्लोर पर 11 जनरल बैड (प्री और पोस्ट कैथ बैंड), 15 आईसीयू बैड (एसआईसीयू बैड), 1 कैथ लैब और 3 ओटी प्रस्तावित.
- थर्ड फ्लोर पर 38 आईसीयू बैड और अटेण्डेण्ट लॉन्ज प्रस्तावित.
- फोर्थ फ्लोर पर रिसर्च रूम और टीचिंग एरिया प्रस्तावित.
- कुल 6 ओपीडी रूम, 34 जनरल बैड, 53 आईसीयू 5 कैथ लैब और 3 ओटी प्रस्तावित.
पढ़ें: Rajasthan tallest Building ! शहरी क्षेत्र में बनेगा 125 मीटर ऊंचा SMS आईपीडी टॉवर
आपको बता दें कि पहले आईपीडी टावर की ऊंचाई 125 मीटर निर्धारित की गई थी, लेकिन दो बार निकाली गई निविदा में दरें ज्यादा होने के बाद इसकी ऊंचाई को 115 मीटर कर दिया गया. फिलहाल इस हाइट को लेकर के पेच फंसा हुआ है.