जयपुर. चूरू के राजगढ़ एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई द्वारा आत्महत्या करने के प्रकरण की जांच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों से जानकारी ली.
साथ ही इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांचकर सीएमओ में रिपोर्ट पेश करने को कहा. वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय के क्राइम ब्रांच के एक एसपी और सीआईडी सीबी टीम को राजगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः चूरू: सादुलपुर थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने की आत्महत्या
पॉलीटिकल प्रेशर के चलते राजगढ़ एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या करने की बात काफी चर्चा में है, जिसकी गूंज अब राजनीतिक गलियारों में भी सुनाई देने लगी है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों से पूरे प्रकरण की जानकारी ली. साथ ही पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करने के निर्देश देते हुए पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच को जांच करने को कहा.
यह भी पढ़ेंः राजगढ़ SHO आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, DGP ने जांच के लिए ADG को चूरू भेजा
एडीजी क्राइम बीएल सोनी के सुपरविजन में अब इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. क्राइम ब्रांच के एसपी विकास शर्मा के साथ सीआईडी सीबी की टीम को राजगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया है. क्राइम ब्रांच के एसपी विकास शर्मा और सीआईडी सीबी टीम पूरे प्रकरण की एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर एडीजी क्राइम बीएल सोनी को सौंपेगे और उसके बाद यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी.