जयपुर. प्रदेश में निवेश को लेकर इन्वेस्ट राजस्थान समिट का आयोजन 7 और 8 अक्टूबर को होने जा रहा (Invest Rajasthan Summit in Jaipur) है. बताया जा रहा है कि इस समिट के माध्यम से प्रदेश में कुल 10.44 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा. शुक्रवार से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडानी समेत अन्य निवेशक मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस समिट की शुरुआत करेंगे.
इन्वेस्ट राजस्थान समिट की थीम 'कमिटेड एवं डिलीवर्ड' रखी (Invest Rajasthan Summit Theme) गई है. जहां आगामी 2 दिन तक निवेश और उद्योग से जुड़े मामलों को लेकर विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम से 1 दिन पूर्व उद्योग मंत्री शकुंतला रावत जेईसीसी सेंटर पहुंची और तैयारियों का जायजा लिया.
उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि 7 और 8 अक्टूबर को इन्वेस्ट राजस्थान समिट जयपुर में आयोजित किया जा रहा है. इस समिट में विभिन्न सेक्टर और उद्योगों से लगभग 3000 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस समिट में पर्यटन, एनआरआर, एमएसएमई, एग्री बिजनेस, स्टार्ट-अप्स एवं फ्यूचर रेडी सेक्टर पर कॉन्क्लेव में चर्चा होगी. नए निवेश के साथ-साथ राज्य में रोजगार के अवसरों को सृजित करना तथा राज्य को औद्योगिक गंतव्य के रूप में स्थापित करना ही इस समिट का प्रमुख उद्देश्य है.
ये प्रस्ताव हुए स्वीकृतः सरकार ने हाल ही में (Investment Proposal in Rajasthan) अवाड्डा पावर, ओ2 पावर एसजी पीटीई लिमिटेड, असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड, ओकाया एनर्जी स्टोरेज, सेंट गोबेन ग्लास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, वरुण बेवरेजेज, डायमेंशन प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, विप्रो हाइड्रोलिक्स प्राइवेट लिमिटेड, आदि कम्पनियों के निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति दी है.
इन्वेस्ट राजस्थान समिट के तहत आयोजित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय इन्वेस्टर्स मीट के दौरान 4,192 एमओयू और एलओआई प्राप्त हुए हैं. जिन एमओयू/एलओआई पर हस्ताक्षर किए गए उनमें से अधिकांश खनन एवं खनिज, कृषि एवं कृषि-प्रसंस्करण, पर्यटन, कपड़ा, इंजीनियरिंग, रसायन एवं पेट्रोकेमिकल, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, लाॅजिस्टिक्स, ऊर्जा एवं हस्तशिल्प सेक्टर से हैं. 4,192 एमओयू/एलओआई में से 40 फीसदी पहले ही लागू हो चुके हैं
वन स्टॉप शॉप सुविधाः राज्य सरकार की ओर से 10 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों की समयबद्ध स्वीकृति के लिए वन स्टॉप शॉप जैसी सुविधाओं का निर्माण किया गया है. राजस्थान इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट पॉलिसी (2019), राजस्थान सोलर एनर्जी पॉलिसी (2019), राजस्थान विंड एंड हाइब्रिड एनर्जी पॉलिसी (2019) प्रदेश में व्यवसाय के विस्तार में निवेशकों की सहायता करेगी.
इसी प्रकार राजस्थान एग्रो-प्रोसेसिंग, एग्रो बिजनेस एंड एग्री एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी (2019), हैंडीक्रॉफ्ट पॉलिसी, राजस्थान एमएसएमई एक्ट (फैसिलिटेशन ऑफ एस्टेब्लिशमेंट एंड आपरेशन) 2019, राजस्थान टूरिज्म पॉलिसी (2020) एवं अन्य पॉलिसी विभिन्न सेक्टर को सहयोग प्रदान करते हैं. जबकि राजस्थान इनवेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम (रिप्स-2019) राजस्थान में नए व्यवसाय आरम्भ करने और मौजूदा व्यवसाय के विस्तार में निवेशकों की सहायता करेगी.
इस समिट में एल.एन मित्तल (आरसेलर मित्तल ग्रुप), गौतम अडाणी चैयरमेन (अडाणी ग्रुप), सी. के बिरला (सी. के बिरला ग्रुप), पुनीत चटवाल (इंण्डियन होटल्स कम्पनी), डॉ. प्रवीर सिन्हा (टाटा पावर कम्पनी लि.), कमल बाली (वोल्वो ग्रुप), अजय श्रीराम (डी.सी.एम श्रीराम), अनील अग्रवाल (वेदान्ता ग्रुप), बी.सन्थानम (सेन्ट गोबेन) तथा संजीव पुरी (आई.टी.सी.) शामिल होंगे.
इन निवेशों पर बनी सहमतिः राज्य सरकार ने दावा किया है कि सेरेमनी में (Investment Related MoU signed in Rajasthan) हुए एमओयू के तहत कुछ निवेशकों की ओर से मेगा परियोजनाओं में निवेश किया जाएगा. ग्रीन हाइड्रोजन और अमोनिया प्रोजेक्ट पर लगभग 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव है. ओ2 पावर एसजी पीटीई की ओर से विभिन्न जिलों में अक्षय ऊर्जा एवं सौर ऊर्जा सेक्टर में 25,000 करोड़ रुपए का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है. असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड की ओर से चित्तौड़गढ़ में 1400 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव है.
सेंट गोबेन ने अलवर में 1000 करोड़ रुपए के निवेश से फ्लोट ग्लास मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है. वरुण बेवरेजेज लिमिटेड की ओर से 636 करोड़ रुपयों की कार्बोनेटेड सॉफ्ट-ड्रिंक्स, फ्रूट जूस एवं पैकेजिंग प्रोडक्टस की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की जाएगी. साथ ही विप्रो जयपुर में हाइड्रोलिक सिलेंडर प्रोजेक्ट में 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.