जयपुर. साइबर क्राइम पुलिस और एसओजी ने धोखाधड़ी के आरोप में अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. एसओजी ने नाइजीरियाई ठग एरिक काफोर को मुंबई एयरपोर्ट से दबोचा है. जिसको SOG टीम मुंबई से जयपुर लेकर आई है. शातिर आरोपी पर करीब 8 लाख की ठगी का मामला दर्ज है.
एडीजी अनिल पालीवाल ने बताया, कि "साइबर क्राइम पुलिस थाने में 4 दिसंबर को एक्सपोर्ट इंपोर्ट व्यवसाय द्वारा एक प्रकरण दर्ज कराया गया था. जिसमें 15 साल पुरानी परिवादी से संबंधित इटली की वेबसाइट फॉर्म के बिजनेस ई-मेल को अज्ञात लोगों द्वारा हैक कर परिवादी की फर्म को ईमेल करके इलाज कराने के बहाने किस्तों में करीब 7 लाख 79 हजार रुपये 3 विभिन्न भारतीय बैंकों में धोखाधड़ी से जमा करा लिए गए.
पढ़ें. जयपुर में राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, 16 मोबाइल बरामद
जांच के दौरान संदिग्ध बैंक खातों, संदिग्ध मोबाइल नंबर और दूसरे दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला, कि यह एक संगठित अपराध घटित हुआ है. जिसमें बैंक खातों को विदेशी नागरिकों द्वारा कमीशन पर उपयोग किया गया है.
वहीं पूरे प्रकरण में इससे पहले 22 दिसंबर को इस गैंग के एक सदस्य रितेश कुमार गुप्ता को भी एसओजी ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद सीसीआईयू टीम ने जांच कर दूसरे आरोपियों की पहचान की और दिल्ली के बदरपुर, जनकपुरी, जैसे जगहों पर तलाशी की गई. इस दौरान पीछा कर आरोपी एरिक काफोर को मुंबई के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. आरोपी भारत से नाइजीरिया भागने की फिराक में था. नाइजीरियाई ठग ने इस अपराध में और भी विदेशी नागरिकों के शामिल होने का खुलासा किया है.