ETV Bharat / city

जयपुर: जश्ने चिश्ती उर्स में अंतरराष्ट्रीय स्कॉलर सैयद अमीनुल देंगे संदेश - जश्ने चिश्ती जयपुर

मशहूर सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स इसी शनिवार को मनाया जाएगा. उनकी याद में जश्ने चिश्ती जयपुर में उर्स की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस्लामी स्कॉलर सैयद अमीनुल कादरी संबोधित करेंगे.

International Scholar Syed Aminul , jaipur news
जश्ने चिश्ती उर्स में अंतरराष्ट्रीय स्कॉलर सैयद अमीनुल देंगे संदेश...
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 4:21 AM IST

जयपुर. मशहूर सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स इसी शनिवार को मनाया जाएगा. उनकी याद में जश्ने चिश्ती जयपुर में उर्स की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस्लामी स्कॉलर सैयद अमीनुल कादरी संबोधित करेंगे. सुन्नी दावते इस्लामी के जयपुर प्रभारी सैयद मोहम्मद कादरी की तरफ से जारी एक पोस्टर में बताया गया है कि 19 फरवरी की रात को जयपुर के काजी का नाला घाटगेट पर आयोजित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्कॉलर सैयद अमीनुल कादरी संबोधित करने आ रहे है, जहां वो ख्वाजा गरीब नवाज के सूफीवाद के सन्देश पर प्रकाश डालेंगे.

पढ़ें: ख्वाजा के उर्स पर कोरोना का असर, दस गुना घटी जायरीनों की संख्या...कारोबारियों ने भी निराशा

इससे पूर्व जयपुर में रजब महीने के शुरू होने के साथ ही सुन्नी दावते इस्लामी ख्वाजा साहब की जीवनी और संदेश पर कई कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है. कार्यक्रम के संरक्षक शहर मुफ़्ती अब्दुल सत्तार रिजवी और कारी एहतराम आलम अजीजी ने अध्यक्षता करेंगे. पोस्टर में आयोजक सैयद मोहम्मद कादरी ने बताया कि मौलाना शाकिर बरसाती नात पेश करेंगे. उन्होंने बताया कि इस समय पूरी मानवता कई चुनोतियों का सामना कर रही है और इसके लिए ख्वाजा गरीब नवाज का संदेश का महत्व बढ़ जाता है.

जयपुर. मशहूर सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स इसी शनिवार को मनाया जाएगा. उनकी याद में जश्ने चिश्ती जयपुर में उर्स की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस्लामी स्कॉलर सैयद अमीनुल कादरी संबोधित करेंगे. सुन्नी दावते इस्लामी के जयपुर प्रभारी सैयद मोहम्मद कादरी की तरफ से जारी एक पोस्टर में बताया गया है कि 19 फरवरी की रात को जयपुर के काजी का नाला घाटगेट पर आयोजित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्कॉलर सैयद अमीनुल कादरी संबोधित करने आ रहे है, जहां वो ख्वाजा गरीब नवाज के सूफीवाद के सन्देश पर प्रकाश डालेंगे.

पढ़ें: ख्वाजा के उर्स पर कोरोना का असर, दस गुना घटी जायरीनों की संख्या...कारोबारियों ने भी निराशा

इससे पूर्व जयपुर में रजब महीने के शुरू होने के साथ ही सुन्नी दावते इस्लामी ख्वाजा साहब की जीवनी और संदेश पर कई कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है. कार्यक्रम के संरक्षक शहर मुफ़्ती अब्दुल सत्तार रिजवी और कारी एहतराम आलम अजीजी ने अध्यक्षता करेंगे. पोस्टर में आयोजक सैयद मोहम्मद कादरी ने बताया कि मौलाना शाकिर बरसाती नात पेश करेंगे. उन्होंने बताया कि इस समय पूरी मानवता कई चुनोतियों का सामना कर रही है और इसके लिए ख्वाजा गरीब नवाज का संदेश का महत्व बढ़ जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.