ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! जयपुर एयरपोर्ट पर जनवरी माह के अंत में 6 साल बाद शुरू होगा टर्मिनल वन

प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर हवाई अड्डे को अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जल्द ही नई सौगात देने जा रहा है. पिछले 6 साल से बंद पड़ा टर्मिनल 1 अब दोबारा से शुरू हो रहा है. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. टर्मिनल के शुरू होने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों को भी नई सौगात मिलेगी.

International air passengers will get gift, अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रियों को मिलेगी सौगात
जनवरी माह के अंत में 6 साल बाद शुरू होगा टर्मिनल वन
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 1:59 PM IST

जयपुर. राजधानी के सांगानेर एयरपोर्ट का टर्मिनल वन पिछले 6 साल से बंद पड़ा है. 15 जुलाई 2013 तक सांगानेर एयरपोर्ट के टर्मिनल वन से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट संचालित की जाती थी. लेकिन प्रशासन ने 16 जुलाई 2013 को एक बड़ा निर्णय लेते हुए अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का संचालन टर्मिनल 2 पर कर दिया था.

ऐसे में पिछले 2 वर्ष से टर्मिनल टू पर यात्री भार लगातार बढ़ने लगा और एयरपोर्ट प्रशासन के लिए यात्री भार संभालना भी मुश्किल हो गया था. जिसके चलते अब एयरपोर्ट प्रशासन ने टर्मिनल 1 को दोबारा से शुरू करने की कवायद तेज कर दी है.

जनवरी माह के अंत में 6 साल बाद शुरू होगा टर्मिनल वन

बता दें कि जयपुर से कुल 7 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होता है. जिसमें से दो फ्लाइट से दो फ्लाइट दुबई और एक बैंकोक के लिए चल रही है. वहीं टर्मिनल वन के रिनोवेशन के काम के लिए 40.36 करोड़ रुपए भी सरकार की ओर से दिया जा चुका है. वहीं यह टर्मिनल वन का कार्य 30 सितंबर तक पूरा होना था. लेकिन अब यह कार्य जनवरी माह तक हो जाएगा और जनवरी के अंत माह में टर्मिनल वन दोबारा से शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ेंः Special: रैन बसेरे में रहे कौन, जब ना किसी को जानकारी और ना कर रहा कोई निगरानी

जानिए कैसा होगा जयपुर का नया टर्मिनल वन...

  • विदेशी सैलानियों को देखते हुए बनाया जा रहा है टर्मिनल वन
  • सैलानियों के लिए होगी सभी सुविधाएं
  • 8 अराइवल औए 8 डिपार्चर होंगे नए टर्मिनल वन पर
  • वाहनों की पार्किंग और टैंगो टैक्सी के बनेंगे पास
  • यात्रियों के लिए ग्राउंड फ्लोर पर 2 बोर्डिंग गेट भी होंगे
  • बिल्डिंग के सामने 50 कारों की पार्किंग भी की जा रही है विकसित
  • यात्रियों को बिल्डिंग से बसों में बैठक कर लाया जाएगा विमान तक

टर्मिनल वन को दोबारा से शुरू करने की जरूरत इसलिए है क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट पर हर साल 5 से 10 लाख यात्रियों का भार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब टर्मिनल टू की क्षमता कम पड़ने लगी है. बता दें कि टर्मिनल टू को 20 लाख यात्री भार को देखते हुए बनाया गया था. लेकिन अब जयपुर एयरपोर्ट का यात्री भार 50 पार कर चुका है.

हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने टर्मिनल 2 का विस्तार भी कर दिया है. लेकिन बढ़ते यात्री भार को देखते हुए वह विस्तार भी कम पड़ रहा है. जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जगदीप सिंह बल्हारा का कहना है कि जनवरी माह के अंत तक नए टर्मिनल वन को शुरू कर दिया जाएगा और वहां से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का ही संचालन किया जाएगा.

जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ता यात्री भार...

पढ़ेंः 2 से ज्यादा बच्चों वाले नेताओं को भी मिल सकता है चुनाव लड़ने का तोहफा

  • 2014- 15 22.40 लाख यात्री
  • 2015-16 29.30 लाख यात्री
  • 2016-17 38.50 लाख यात्री
  • 2017-18 47.57 लाख यात्री
  • 2018-19 54.84 लाख यात्री

पढ़ेंः पायलट की जनसुनवाई में पहुंचे बड़ी संख्या में स्कूल व्याख्याता भर्ती के आवेदक...

बता दें कि दोबारा से बन रहा टर्मिनल वन 15 लाख यात्रियों की क्षमता को देखकर बनाया जा रहा है. ऐसे में अगले 8 से 10 साल तक विदेशी यात्रियों की संख्या को देखते हुए तटर्मिनल 1 दोबारा से बनाया जा रहा है और यहां से केवल अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का संचालन ही होगा. इससे अब अनुमान लगाया जा सकता है कि जयपुर एयरपोर्ट पर दोबारा बन रहे टर्मिनल वन पर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिलेगा .

जयपुर. राजधानी के सांगानेर एयरपोर्ट का टर्मिनल वन पिछले 6 साल से बंद पड़ा है. 15 जुलाई 2013 तक सांगानेर एयरपोर्ट के टर्मिनल वन से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट संचालित की जाती थी. लेकिन प्रशासन ने 16 जुलाई 2013 को एक बड़ा निर्णय लेते हुए अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का संचालन टर्मिनल 2 पर कर दिया था.

ऐसे में पिछले 2 वर्ष से टर्मिनल टू पर यात्री भार लगातार बढ़ने लगा और एयरपोर्ट प्रशासन के लिए यात्री भार संभालना भी मुश्किल हो गया था. जिसके चलते अब एयरपोर्ट प्रशासन ने टर्मिनल 1 को दोबारा से शुरू करने की कवायद तेज कर दी है.

जनवरी माह के अंत में 6 साल बाद शुरू होगा टर्मिनल वन

बता दें कि जयपुर से कुल 7 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होता है. जिसमें से दो फ्लाइट से दो फ्लाइट दुबई और एक बैंकोक के लिए चल रही है. वहीं टर्मिनल वन के रिनोवेशन के काम के लिए 40.36 करोड़ रुपए भी सरकार की ओर से दिया जा चुका है. वहीं यह टर्मिनल वन का कार्य 30 सितंबर तक पूरा होना था. लेकिन अब यह कार्य जनवरी माह तक हो जाएगा और जनवरी के अंत माह में टर्मिनल वन दोबारा से शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ेंः Special: रैन बसेरे में रहे कौन, जब ना किसी को जानकारी और ना कर रहा कोई निगरानी

जानिए कैसा होगा जयपुर का नया टर्मिनल वन...

  • विदेशी सैलानियों को देखते हुए बनाया जा रहा है टर्मिनल वन
  • सैलानियों के लिए होगी सभी सुविधाएं
  • 8 अराइवल औए 8 डिपार्चर होंगे नए टर्मिनल वन पर
  • वाहनों की पार्किंग और टैंगो टैक्सी के बनेंगे पास
  • यात्रियों के लिए ग्राउंड फ्लोर पर 2 बोर्डिंग गेट भी होंगे
  • बिल्डिंग के सामने 50 कारों की पार्किंग भी की जा रही है विकसित
  • यात्रियों को बिल्डिंग से बसों में बैठक कर लाया जाएगा विमान तक

टर्मिनल वन को दोबारा से शुरू करने की जरूरत इसलिए है क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट पर हर साल 5 से 10 लाख यात्रियों का भार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब टर्मिनल टू की क्षमता कम पड़ने लगी है. बता दें कि टर्मिनल टू को 20 लाख यात्री भार को देखते हुए बनाया गया था. लेकिन अब जयपुर एयरपोर्ट का यात्री भार 50 पार कर चुका है.

हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने टर्मिनल 2 का विस्तार भी कर दिया है. लेकिन बढ़ते यात्री भार को देखते हुए वह विस्तार भी कम पड़ रहा है. जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जगदीप सिंह बल्हारा का कहना है कि जनवरी माह के अंत तक नए टर्मिनल वन को शुरू कर दिया जाएगा और वहां से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का ही संचालन किया जाएगा.

जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ता यात्री भार...

पढ़ेंः 2 से ज्यादा बच्चों वाले नेताओं को भी मिल सकता है चुनाव लड़ने का तोहफा

  • 2014- 15 22.40 लाख यात्री
  • 2015-16 29.30 लाख यात्री
  • 2016-17 38.50 लाख यात्री
  • 2017-18 47.57 लाख यात्री
  • 2018-19 54.84 लाख यात्री

पढ़ेंः पायलट की जनसुनवाई में पहुंचे बड़ी संख्या में स्कूल व्याख्याता भर्ती के आवेदक...

बता दें कि दोबारा से बन रहा टर्मिनल वन 15 लाख यात्रियों की क्षमता को देखकर बनाया जा रहा है. ऐसे में अगले 8 से 10 साल तक विदेशी यात्रियों की संख्या को देखते हुए तटर्मिनल 1 दोबारा से बनाया जा रहा है और यहां से केवल अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का संचालन ही होगा. इससे अब अनुमान लगाया जा सकता है कि जयपुर एयरपोर्ट पर दोबारा बन रहे टर्मिनल वन पर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिलेगा .

Intro:जयपुर एंकर-- प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर हवाई अड्डे को अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जल्दी नई खुशखबरी देने जा रहा है. पिछले 6 साल से बंद पढ़ा terminal1 अब दोबारा से शुरू हो रहा है. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. टर्मिनल के शुरू होने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों को भी नई सौगात मिलेगी.

देखिए एक खास रिपोर्ट-





Body:वीओ 01 --

राजधानी के सांगानेर एयरपोर्ट का टर्मिनल वन पिछले 6 साल से बंद पड़ा है . 15 जुलाई 2013 तक सांगानेर एयरपोर्ट के टर्मिनल वन से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट संचालित की जाती थी . लेकिन प्रशासन ने 16 जुलाई 2013 को एक बड़ा निर्णय लेते हुए अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का संचालन टर्मिनल 2 पर कर दिया था. ऐसे में पिछले 2 वर्ष से टर्मिनल टू पर यात्री बार लगातार बढ़ने लगा और एयरपोर्ट प्रशासन के लिए यात्री भार संभालना भी मुश्किल हो गया . जिसके चलते अब एयरपोर्ट प्रशासन ने टर्मिनल 1 को दोबारा से शुरू करने की कवायद तेज कर दी है. आपको बता दें कि जयपुर से कुल 7 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होता है. जिसमें से दो फ्लाइट से दो फ्लाइट दुबई और एक बैंकोक के लिए चल रही है. वही टर्मिनल वन के रिनोवेशन के काम के लिए 40 पॉइंट 36 करोड रुपए भी सरकार की ओर से दिया जा चुका है. आपको बता दें कि टर्मिनल वन का कार्य 30 सितंबर तक पूरा होना था. लेकिन अब यह कार्य जनवरी माह तक हो जाएगा और जनवरी के अंत माह में टर्मिनल वन दोबारा से शुरू कर दिया जाएगा.

जानिए कैसा होगा जयपुर का नया टर्मिनल वन-

- विदेशी सैलानियों को देखते हुए बनाया जा रहा है टर्मिनल वन

- सैलानियों के लिए होगी सभी सुविधाएं

- 8 अराइवल औए 8 डिपार्चर होंगे नए टर्मिनल वन पर

- वाहनों की पार्किंग और टैंगो टैक्सी के बनेंगे पास

- यात्रियों के लिए ग्राउंड फ्लोर पर 2 बोर्डिंग गेट भी होंगे

- बिल्डिंग के सामने 50 कारों की पार्किंग भी की जा रही है विकसित

- यात्रियों को बिल्डिंग से बसों में बैठक कर लाया जाएगा विमान तक

वीओ 02-- टर्मिनल वन को दोबारा से शुरू करने की जरूरत इसलिए है क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट पर हर साल 5 से 10 लाख यात्रियों का भारबढ़ता जा रहा है . ऐसे में अब टर्मिनल टू की क्षमता कम पड़ने लगी है. आपको बता दें कि टर्मिनल टू को 20 लाख यात्री भारत को देखते हुए बनाया गया था . लेकिन अब जयपुर एयरपोर्ट का यात्री भार 50 पार कर चुका है . हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने टर्मिनल 2 का विस्तार भी कर दिया है. लेकिन बढ़ते यात्री भार को देखते हुए वह विस्तार भी कम पड़ रहा है. जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जगदीप सिंह बल्हारा का कहना है कि जनवरी माह के अंत तक नए टर्मिनल वन को शुरू कर दिया जाएगा और वहां से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का ही संचालन किया जाएगा.

बाइट-- जगदीप बल्हारा (निदेशक जयपुर एयरपोर्ट )

- जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ता यात्री भार

2014- 15 22.40 लाख यात्री

2015-16 29.30 लाख यात्री

2016-17 38.50 लाख यात्री

2017-18 47.57 लाख यात्री

2018-19 54.84 लाख यात्री

वीओ 03 -- आपको बता दें कि दोबारा से बन रहा टर्मिनल 1 15 लाख यात्रियों की क्षमता को देखकर बनाया जा रहा है. ऐसे में अगले 8 से 10 साल तक विदेशी यात्रियों की संख्या को देखते हुए तटर्मिनल 1 दोबारा से बनाया जा रहा है. और यहां से केवल अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का संचालन ही होगा। इससे अब अनुमान लगाया जा सकता है कि जयपुर एयरपोर्ट पर दोबारा बन रहे टर्मिनल वन पर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिलेगा .



Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.