जयपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच, स्थानीय निकाय निदेशालय ने शहरी क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण की दिशा निर्देशिका के अनुसार टीकाकरण के लिए योग्य व्यक्तियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द टीकाकरण किए जाने में सहयोग करने के निर्देश जारी किए हैं. कोरोना पॉजिटिव की बढ़ते मामलों को देखते हुए निदेशालय ने नगरीय निकायों को 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों के टीकाकरण कराने में सहयोग देने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है. वहीं, शनिवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी कोरोना टीका लगवाया.
प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या 400 के पार जाने लगी है. शनिवार को 445 पॉजिटिव मरीज सामने आए, इनमें से 72 अकेले राजधानी जयपुर में मिले हैं. शहरी क्षेत्रों में दोबारा पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब स्थानीय निकाय निदेशालय ने नगर निगम/नगर परिषद/नगर पालिका के आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी को टीकाकरण में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः दुल्हनिया लाने से पहले ही दलित दूल्हे के साथ मारपीट, कल जानी है बारात
निदेशालय की ओर से जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी नागरिकों और 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के ऐसे नागरिक जो किसी अन्य बीमारी से ग्रसित हैं, उनका जल्द टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करें. इसके लिए सभी नगरीय निकाय को निर्देशित किया गया है कि वो प्राथमिकता से जिला कलेक्टर के निर्देशन में सफाई कर्मचारियों और एनयूएलएम कार्यकर्ताओं के सहयोग से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्धारित टीकाकरण केंद्रों पर नियमित रूप से योग्य नागरिकों का मोबिलाइजेशन सुनिश्चित करें, ताकि टीकाकरण की गति को बढ़ाकर वरिष्ठ नागरिकों का जल्द से जल्द टीकाकरण किया जा सके. आदेशों में इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें, कुछ राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. राजस्थान भी उनमें से एक है. ऐसे में भारत सरकार और राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार टीकाकरण की गति को अधिक बढ़ाया जाना है, जिससे कोरोना महामारी के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके.