जयपुर/लखनऊ: अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को अदालत में पेश होने के लिए समन जारी करने के निर्देश विशेष न्यायाधीश अयोध्या प्रकरण ने सीबीआई को दिया है. शनिवार को हुई सुनवाई में विशेष न्यायाधीश अयोध्या प्रकरण ने अभियोजन पक्ष सीबीआई को कल्याण सिंह को समन जारी करके 27 सितंबर 2019 को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है.
सीबीआई को पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को समन जारी करने का दिया गया निर्देश
अयोध्या की विवादित ढांचा विध्वंस को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और कल्याण सिंह सहित तमाम लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाया जाना था. लेकिन 2014 में राज्यपाल बनने के कारण कल्याण सिंह के खिलाफ यह मुकदमा नहीं चलाया जा सका था. राज्यपाल पद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें समन जारी करके अदालत में तलब किया जाएगा और उनसे पूछताछ की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में उपचुनाव की घोषणा, खींवसर 15 साल तो मंडावा 10 साल से कांग्रेस की पहुंच से दूर
पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह 27 सितंबर को अदालत में होंगे पेश
विशेष न्यायाधीश अयोध्या प्रकरण की तरफ से आज कल्याण सिंह को अदालत में पेश होने के लिए सीबीआई को समन जारी करने का निर्देश दिया गया है. आज ही समन जारी हो जाएगा 27 सितंबर को सुबह 11:00 बजे कल्याण सिंह को अदालत में पेश किए जाने का निर्देश कोर्ट ने दिया है.
27 सितंबर को सुबह 11 बजे कल्याण सिंह को पेश होने के लिए समन जारी करने की बात विशेष न्यायाधीश अयोध्या प्रकरण ने सीबीआई को कहा है. अब 27 सितंबर को कल्याण सिंह अदालत में पेश होंगे. उनसे अभियोजन पक्ष सीबीआई की तरफ से पूछताछ और सवाल जवाब किए जाएंगे.
-केके मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता, अयोध्या प्रकरण