जयपुर. वर्तमान परिपेक्ष में वैश्विक महामारी कोविड-19 व्याप्त है. इस महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कारगर उपाय है. ऐसे में आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय ने सभी रजिस्ट्रार/उप रजिस्ट्रार को जन्म-मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्रों पर ई साइन/डिजिटल साइन के लिए पाबंद किया है. साथ ही आमजन को ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के संबंध में जागरूक करने के लिए निर्देशित किया है.
निदेशालय की ओर से रजिस्ट्रार/उप रजिस्ट्रार कार्यालयों में परिस्थितियां अनुकूल होने तक कम से कम प्रार्थियों को बुलाए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है. इस संबंध में जयपुर नगर निगम के जन्म-मृत्यु पंजीयन रजिस्ट्रार प्रदीप पारीक ने बताया कि जयपुर नगर निगम द्वारा लॉकडाउन में भी प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी किए हैं. पहचान वेबसाइट पर जाकर कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और प्रमाण पत्र मोबाइल पर ही ले सकता है.
लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शहर वासियों को निगम मुख्यालय तक आना ही ना पड़े, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. केवल विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र के लिए वर-वधू की उपस्थिति निगम में अनिवार्य रहेगी. हालांकि, इसके लिए प्रार्थी को पहले आवेदन ऑनलाइन कर समय लेना होगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा सोशल डिस्टेंस रह सके.
पढ़ें-कोरोना से तो जीत गए पर सामाजिक बहिष्कारता से हर पल घुट रहे हैं...रोजी-रोटी छिन गई सो अलग
बहरहाल, एक तरफ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए ये व्यवस्था बेहतर विकल्प साबित होगी. वहीं दूसरी तरफ उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, जो ऑनलाइन आवेदन करने में समर्थ नहीं होंगे.