जयपुर. इस बार प्रदेश में आयोजित हुए छात्रसंघ चुनावों में इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (INSO) की ओर से भी प्रत्याशी मैदान में उतारे गए. सोमवार को छात्रसंघ चुनाव में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों को सम्मानित किया (INSO winning candidates honoured) गया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जननायक जनता पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि आगामी छात्रसंघ चुनाव की तैयारी हमने शुरू कर दी है. हमारी कोशिश रहेगी कि आगामी चुनाव में अधिक से अधिक प्रत्याशी मैदान में उतारे जाएं.
चौटाला ने कहा कि यह तैयारी हम स्टूडेंट्स के भविष्य को तराशने के लिए कर रहे हैं. हम सिर्फ स्टूडेंट के हितों को लेकर काम करेंगे और संगठन से इसका कोई लेना-देना नहीं होगा. उन्होंने जीते हुए प्रत्याशियों को कहा कि जैसे ही नया सेमेस्टर शुरू होता है, वैसे ही स्टूडेंट डेस्क का संचालन किया जाए और कॉलेज में स्टूडेंट्स को आ रही परेशानियों को दूर किया जाए. चौटाला ने कहा कि इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन की पुरानी इकाई को खत्म करके नए सिरे से इस इकाई का गठन किया जाएगा. हमारी कोशिश रहेगी कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में आगामी छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशियों को उतारा जाए और छात्रों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने का प्रयास हमारी ओर से किया जाएगा.
पढ़ें: छात्रसंघ चुनावों में हार पर बोले NSUI प्रदेशाध्यक्ष, 'विभीषण और जयचंदों' का कोई समाधान नहीं
कोविड सहायकों की ओर से अजमेर रोड पर दिए जा रहे धरने को लेकर भी चौटाला ने मौजूदा राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन कोविड सहायकों ने कोरोना के दौरान अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए लोगों का इलाज किया. ऐसे लोगों को अब सरकार ने बेरोजगार कर दिया है. सरकार ने इन कोविड़ सहायकों के भविष्य के साथ कुठाराघात किया है. जबकि हरियाणा में कोरोना के दौरान इमरजेंसी सेवाएं देने वाले लोगों को हमने स्थाई रूप से जोड़ने का काम किया. चौटाला ने यह भी कहा कि आज राजस्थान और हरियाणा की सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है. धीरे-धीरे यह खाई गहरी होती जा रही है.