जयपुर. राजस्थान के जैसलमेर की रहने वाली 5 वर्षीय बच्ची संतोष को नया जीवन मिला है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 'दिल विदाउट बिल' योजना के तहत अहमदाबाद के श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल में मासूम का निशुल्क ऑपरेशन हुआ है.
मासूम बच्ची हार्ट की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी, जिसके बाद राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के प्रयासों से बच्ची का निशुल्क ऑपरेशन किया गया. अब स्वस्थ होने पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बच्ची और उसके परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संतोष को आशीर्वाद दिया और उस मासूम की लंबी आयु की ईश्वर से प्रार्थना की.
यह भी पढ़ेंः प्रदेश में बेकाबू हुआ कोरोना, एक ही दिन में रिकॉर्ड 716 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 21,404
सफलता पूर्वक ह्दय का ऑपरेशन करने के उपरांत मंगलवार को संतोष को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार द्वारा जरूरतमंद बच्चों का निशुल्क ह्दय ऑपरेशन करने के लिए अहमदाबाद के श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल से एमओयू किया गया था. उसी का नतीजा है कि आज संतोष को नया जीवन मिला है. ऐसे में संतोष के परिवारजनों ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा का आभार जताया है.