जयपुर. दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार देश और दुनिया में बढ़ता जा रहा है और कोरोना वायरस के मरीज भी लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री सहायता कोष के जरिए लोग लगातार मदद कर रहे हैं.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के एससी-एसटी एसोसिएशन के द्वारा अपने 1 दिन के वेतन कटौती की घोषणा भी की है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने रेलवे में देशभर में कार्यरत 3 पॉइंट 50 लाख एससी-एसटी कर्मचारियों के मासिक वेतन में से 1 दिन के वेतन कटौती की घोषणा कर दी है.
पढ़ेंः अजमेर में Corona का पहला रोगी आया सामने, परिजनों की जांच जारी, इलाके में कर्फ्यू
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. एल बैरवा ने बताया कि इस कटौती से प्रधानमंत्री सहायता कोष में 70 करोड़ रुपये भी जमा करवाए जाएंगे, जो कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए उपयोगी होंगे. बता दें कि इस समय कोरोना वायरस एक विश्वव्यापी महामारी बन चुकी है, जिससे निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा कई प्रयास भी किए जा रहे हैं.