ETV Bharat / city

सांसद कनकमल कटारा के फर्जी लेटर हेड पर जाली दस्तखत कर जयपुर और लखनऊ से RTI के तहत मांगी सूचना, मामला दर्ज

सांसद कनकमल कटारा के नाम से फर्जी लेटर हेड के जरिए महानिदेशक और अधीक्षण अभियंता कार्यालय अपर महानिदेशक के.लो.नि.वि. केंद्रीय सदन, सेक्टर एच, अलीगंज, लखनऊ और कार्यपालक मुख्य अभियंता व कार्यपालक अभियंता पीआईओ जयपुर से सूचना के अधिकार के तहत कुछ जानकारी मांगी गई है.

सांसद कनकमल कटारा का फर्जी लेटर हेड
सांसद कनकमल कटारा का फर्जी लेटर हेड
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 6:50 PM IST

जयपुर. जयपुर के करधनी थाने में लोकसभा सांसद कनकमल कटारा की शिकायत पर कटारा के लेटर हेड का दुरुपयोग करने का एक प्रकरण दर्ज किया गया है. सांसद कनकमल कटारा ने डाक के जरिए जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया को शिकायत भेजी और प्रकरण जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यक्षेत्र का पाए जाने पर करधनी थाने पर शिकायत भेज एफआईआर दर्ज की गई.

डाक से भेजी शिकायत में सांसद कनकमल कटारा ने उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर, जाली लेटर हेड पर फर्जी हस्ताक्षर कर उसे गलत तरीके से इस्तेमाल किए जाने की बात कही है. साथ ही फर्जी लेटर हेड लखनऊ और जयपुर में भेज कर सूचना के अधिकार के तहत कुछ जानकारी मांगे जाने का जिक्र किया गया है.

पुलिस के अनुसार सांसद कनकमल कटारा ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उनके नाम व हस्ताक्षर का गलत इस्तेमाल कर फर्जी लेटर हेड के जरिए महानिदेशक और अधीक्षण अभियंता कार्यालय अपर महानिदेशक केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, केंद्रीय सदन, सेक्टर एच, अलीगंज, लखनऊ और कार्यपालक मुख्य अभियंता व कार्यपालक अभियंता पीआईओ जयपुर से सूचना के अधिकार के तहत कुछ जानकारी मांगी गई है.

पढ़ें- REET एग्जाम से पहले बड़ा 'धमाका' : 2 सरकारी टीचर और कोचिंग संचालक मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में 2015 से बैठा रहे थे डमी कैंडीडेट, डायरी ने उगला 'कच्चा चिट्ठा'

इस संबंध में जब कटारा के पास लखनऊ और जयपुर से संबंधित विभाग के अधिकारियों ने फोन पर बातचीत की, तब जाकर उन्हें उनके नाम, हस्ताक्षर और लेटर हेड का फर्जी तरीके से इस्तेमाल करने की जानकारी लगी. इस पर उन्होंने पुलिस को पत्र भेज लखनऊ और जयपुर में भेजे गए पत्र का अवलोकन कर जांच करने के लिए कहा है.

बताया जा रहा है कि कटारा के नाम से जो दोनों पत्र भेजे गए हैं, उसमें पता प्लॉट नंबर 25-ए, मनु एनक्लेव 3rd, विजयपुरा, बिंदायका जयपुर का दिया गया है. साथ ही पत्र केयर ऑफ रामसिंह के नाम से भेजे गए हैं, जिसके बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है.

जयपुर. जयपुर के करधनी थाने में लोकसभा सांसद कनकमल कटारा की शिकायत पर कटारा के लेटर हेड का दुरुपयोग करने का एक प्रकरण दर्ज किया गया है. सांसद कनकमल कटारा ने डाक के जरिए जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया को शिकायत भेजी और प्रकरण जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यक्षेत्र का पाए जाने पर करधनी थाने पर शिकायत भेज एफआईआर दर्ज की गई.

डाक से भेजी शिकायत में सांसद कनकमल कटारा ने उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर, जाली लेटर हेड पर फर्जी हस्ताक्षर कर उसे गलत तरीके से इस्तेमाल किए जाने की बात कही है. साथ ही फर्जी लेटर हेड लखनऊ और जयपुर में भेज कर सूचना के अधिकार के तहत कुछ जानकारी मांगे जाने का जिक्र किया गया है.

पुलिस के अनुसार सांसद कनकमल कटारा ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उनके नाम व हस्ताक्षर का गलत इस्तेमाल कर फर्जी लेटर हेड के जरिए महानिदेशक और अधीक्षण अभियंता कार्यालय अपर महानिदेशक केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, केंद्रीय सदन, सेक्टर एच, अलीगंज, लखनऊ और कार्यपालक मुख्य अभियंता व कार्यपालक अभियंता पीआईओ जयपुर से सूचना के अधिकार के तहत कुछ जानकारी मांगी गई है.

पढ़ें- REET एग्जाम से पहले बड़ा 'धमाका' : 2 सरकारी टीचर और कोचिंग संचालक मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में 2015 से बैठा रहे थे डमी कैंडीडेट, डायरी ने उगला 'कच्चा चिट्ठा'

इस संबंध में जब कटारा के पास लखनऊ और जयपुर से संबंधित विभाग के अधिकारियों ने फोन पर बातचीत की, तब जाकर उन्हें उनके नाम, हस्ताक्षर और लेटर हेड का फर्जी तरीके से इस्तेमाल करने की जानकारी लगी. इस पर उन्होंने पुलिस को पत्र भेज लखनऊ और जयपुर में भेजे गए पत्र का अवलोकन कर जांच करने के लिए कहा है.

बताया जा रहा है कि कटारा के नाम से जो दोनों पत्र भेजे गए हैं, उसमें पता प्लॉट नंबर 25-ए, मनु एनक्लेव 3rd, विजयपुरा, बिंदायका जयपुर का दिया गया है. साथ ही पत्र केयर ऑफ रामसिंह के नाम से भेजे गए हैं, जिसके बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.