जयपुर. दिसंबर की सर्दी में भी प्याज के बढ़ते दामों ने देशभर में लोगों के आंसू निकाल दिए हैं. इस प्याज ने घर के किचन का बजट और खाने का जायका दोनों ही बिगाड़ दिए हैं. प्याज को लेकर सड़क से लेकर संसद तक हंगामा बरपा हुआ है. प्याज के दामों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण मंडियों में प्याज की आवक नहीं बढ़ना बताया जा रहा है. राजधानी जयपुर में इसकी कीमतें 70 से ₹80 किलो है. इस बीच जयपुर पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंद्रेश कुमार ने आमजन से 6 महीने के लिए प्याज को तलाक देने की अपील की है.
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि यदि कुछ महीने प्याज नहीं खाएंगे तो सटोरियों और प्याज का स्टॉक करने वालों को समझ आ जाएगी. इससे प्याज को लेकर जो अभी मारामारी चल रही है, वो भी खत्म हो जाएगी.
यह भी पढ़ें : जयपुर में जनसंख्या कानून सभा का आयोजन, 'टू चाइल्ड पॉलिसी' जल्द लागू करवाने की हुई मांग
वहीं इंद्रेश कुमार ने सवाल किया कि दुनिया में इतनी सब्जियां और फल है, क्या किसी एक ने भी सभी सब्जी और फल खाए हैं?. तो 6 महीने के लिए प्याज को भी हॉलीडेज पर भेजा जा सकता है. उन्होंने कहा कि 6 महीने बाद फिर प्याज को ढूंढ़ने हमें नहीं, बल्कि प्याज हमें ढूंढ़ता हुआ आएगा.
हालांकि, माना जा रहा है कि प्याज उत्पादक प्रदेशों से नई फसल की आवक जोर पकड़ने के कारण अगले सप्ताह से प्याज के बढ़ते दाम पर कुछ लगाम लग सकती है. जिसके बाद ही लोगों को कुछ राहत मिल सकती है.