जयपुर. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के तमाम मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने महिलाओं का मान-सम्मान पूरी दुनिया में ऊंचा किया था.
गहलोत ने कहा कि पहले हमें 480 के अंतर्गत अमेरिका से भिखारियों के रूप में गेंहू मंगाने पड़ते थे. लेकिन इंदिरा गांधी ने इस रूप में बांग्लादेश को आजाद करवाया था. गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए और पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों के हथियार भी इंदिरा गांधी ने सरेंडर करवाकर बांग्लादेश को आजाद करवाया था.
उन्होंने कहा कि इसके लिए अटल बिहारी वाजपेई ने भी लोकसभा के अंदर इंदिरा गांधी को दुर्गा का रूप भी कहा था. गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली जो हमारी विरासत है, आजादी से पहले और बाद की उसको भाजपा बुलाकर राजनीति करना चाहती है. लेकिन यह उनके लिए अच्छी परंपरा नहीं है.
-
यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी पहुंचकर देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयन्ती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। #RememberingIndiraGandhi pic.twitter.com/t2jL6Fza6F
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी पहुंचकर देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयन्ती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। #RememberingIndiraGandhi pic.twitter.com/t2jL6Fza6F
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 19, 2019यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी पहुंचकर देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयन्ती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। #RememberingIndiraGandhi pic.twitter.com/t2jL6Fza6F
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 19, 2019
गहलोत ने कहा कि यदि इतिहास में हम उन महापुरुषों को याद नहीं करेंगे और जानबूझकर उन्हें इग्नोर करेंगे, जो कि एनडीए के नेता कर रहे हैं. यह भी अच्छा नहीं है. गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि वह नई पीढ़ी को गुमराह कर रहे हैं. जिससे देश को बड़ा नुकसान भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी से मैं अपील करना चाहूंगा कि देश में जिसका योगदान रहा है. वह उन सभी नेताओं के बारे में बताएं यह देश हित के लिए अच्छा होगा.
पढ़ेंः इंदिरा गांधी जयंती : PM मोदी, सोनिया , मनमोहन सिंह सहित अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
गहलोत ने आगे कहा कि भाजपा सोशल मीडिया के माध्यम से तमाम बड़े नेताओं को हटाने का प्रयास कर रही हैं. लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था जो कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के बारे में सोच रहे हैं . वह खुद ही मुक्त होते जा रहे हैं. यह उन्होंने राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा के चुनाव में भी देख लिया है.