ETV Bharat / city

India's Little Fashion Hunters Chapter 4: देश भर के किड्स मॉडल्स ने नटखट अदाओं के साथ की रैंप वॉक

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 10:07 PM IST

जयपुर में इंडियाज लिटिल फैशन हंटर्स चैप्टर 4 आयोजित हुआ. जिसमें नन्हें-मुन्ने बच्चे ने अपने रैंप वॉक से दर्शकों का दिल जीत लिया.

Jaipur hindi news, fashion show in Jaipur
जयपुर में इंडियाज लिटिल फैशन हंटर्स चैप्टर 4

जयपुर. मानसरोवर में नेशनल लेवल किड्स फैशन शो 'इंडियाज लिटिल फैशन हंटर्स चैप्टर 4' का आयोजन किया गया. किड्स फैशन शो में देश के विभिन्न राज्यों और शहरों से किड्स मॉडल्स ने भाग लिया. नेशनल लेवल किड्स फैशन शो में देशभर के किड्स मॉडल्स ने अपना टैलेंट दिखाया. 20 से भी ज्यादा शहरों से आए 100 से अधिक किड्स मॉडल्स ने रैंप वॉक करके मन मोह लिया.

किड्स फैशन शो (fashion show in Jaipur) में 3 साल से 17 साल के किड्स मॉडल्स ने 15 से ज्यादा डिफरेंट डिजाइनर थीम्स पर अपना टैलेंट शोकेस किया. शो मे यूनिकॉर्न, मिनी मिस इंडिया, गैलेक्सी, पंचतत्व, हाइड्रो, प्रिंस एंड प्रिंसेस, रॉकस्टार, डेविल एंजल, पाइरेट्स, बटरफ्लाई ऑन फायर, मैजिकल यूनिवर्स, स्टाइलिश गर्ल, ड्रीम लाइक फ्लोटिंग इन द ईयर जैसी यूनिक थीम्स पर किड्स ने अपना नटखट अदाओं के साथ परफॉर्म करके सबका मन मोहा.

जयपुर में इंडियाज लिटिल फैशन हंटर्स चैप्टर 4

यह भी पढ़ें. Beauty Pageant Forever Miss and Mrs India 2021 : देशभर से आई सिटी विनर्स की जयपुर में हुई क्रॉउनिंग, मॉडल्स ने रैंप वॉक करके दिखाया टैलेंट

आयोजक अनूप चौधरी के मुताबिक किड्स फैशन शो का चौथा सीजन है. फैशन शो में देश के 20 से ज्यादा शहरों से आए 100 से अधिक बच्चों ने रैंप वॉक करके अपना टैलेंट शोकेस किया है. जयपुर समेत दिल्ली, मुंबई, पटना, कर्नाटक, नोएडा, बेंगलुरु, कोलकाता, चंडीगढ़, भोपाल, इंदौर, उदयपुर, अजमेर जैसे शहरों से बच्चों ने पार्टिसिपेट किया है.

फैशन शो में डिजाइनर ड्रेसेस का कलेक्शन सीमा चौहान, भरत सराफ, पूजा मोदी और निहारिका चौधरी ने प्रेजेंट किया है. किड्स का मेकअप लुक्स हरीश चौधरी ने किया. सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर किड्स मॉडल और एक्ट्रेस के साथ शो की ब्रांड एंबेसडर हीर वर्मा मौजूद रही.

जयपुर. मानसरोवर में नेशनल लेवल किड्स फैशन शो 'इंडियाज लिटिल फैशन हंटर्स चैप्टर 4' का आयोजन किया गया. किड्स फैशन शो में देश के विभिन्न राज्यों और शहरों से किड्स मॉडल्स ने भाग लिया. नेशनल लेवल किड्स फैशन शो में देशभर के किड्स मॉडल्स ने अपना टैलेंट दिखाया. 20 से भी ज्यादा शहरों से आए 100 से अधिक किड्स मॉडल्स ने रैंप वॉक करके मन मोह लिया.

किड्स फैशन शो (fashion show in Jaipur) में 3 साल से 17 साल के किड्स मॉडल्स ने 15 से ज्यादा डिफरेंट डिजाइनर थीम्स पर अपना टैलेंट शोकेस किया. शो मे यूनिकॉर्न, मिनी मिस इंडिया, गैलेक्सी, पंचतत्व, हाइड्रो, प्रिंस एंड प्रिंसेस, रॉकस्टार, डेविल एंजल, पाइरेट्स, बटरफ्लाई ऑन फायर, मैजिकल यूनिवर्स, स्टाइलिश गर्ल, ड्रीम लाइक फ्लोटिंग इन द ईयर जैसी यूनिक थीम्स पर किड्स ने अपना नटखट अदाओं के साथ परफॉर्म करके सबका मन मोहा.

जयपुर में इंडियाज लिटिल फैशन हंटर्स चैप्टर 4

यह भी पढ़ें. Beauty Pageant Forever Miss and Mrs India 2021 : देशभर से आई सिटी विनर्स की जयपुर में हुई क्रॉउनिंग, मॉडल्स ने रैंप वॉक करके दिखाया टैलेंट

आयोजक अनूप चौधरी के मुताबिक किड्स फैशन शो का चौथा सीजन है. फैशन शो में देश के 20 से ज्यादा शहरों से आए 100 से अधिक बच्चों ने रैंप वॉक करके अपना टैलेंट शोकेस किया है. जयपुर समेत दिल्ली, मुंबई, पटना, कर्नाटक, नोएडा, बेंगलुरु, कोलकाता, चंडीगढ़, भोपाल, इंदौर, उदयपुर, अजमेर जैसे शहरों से बच्चों ने पार्टिसिपेट किया है.

फैशन शो में डिजाइनर ड्रेसेस का कलेक्शन सीमा चौहान, भरत सराफ, पूजा मोदी और निहारिका चौधरी ने प्रेजेंट किया है. किड्स का मेकअप लुक्स हरीश चौधरी ने किया. सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर किड्स मॉडल और एक्ट्रेस के साथ शो की ब्रांड एंबेसडर हीर वर्मा मौजूद रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.