जयपुर. भारतीय डाक विभाग में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह खुशखबरी (India Post Recruitment 2021) है. भारतीय डाक विभाग ने बिहार सर्किल में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. कुल 60 पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए योग्यता 10वीं पास रखी गई है.
पढ़ें- December Vacancies 2021: राजस्थान पुलिस में आठवीं, दसवीं पास के लिए 4588 पदों पर भर्ती
डाक विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पोस्टल असिस्टेंट के 31 पद, सॉर्टिंग असिस्टेंट के 11 पद, पोस्टमैन के 5 पद और मल्टीटास्किंग स्टाफ के 13 पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.
इच्छुक अभ्यर्थी Bihar Post Office Recruitment 2021 के लिए 31 दिसंबर 2021 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं. हालांकि, ऑनलाइन आवेदन शुल्क 21 दिसंबर 2021 तक ही जमा होंगे. डाक असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना जरूरी है. जबकि मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए योग्यता दसवीं पास है.
पश्चिम बंगाल डाक विभाग में भी बंपर भर्ती, आवेदन 24 दिसंबर तक
पश्चिम बंगाल डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट के 51, सॉर्टिंग असिस्टेंट के 25 और पोस्टमैन के 48 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. West Bengal Post Office Recruitment 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2021 है.