ETV Bharat / city

किरोड़ीलाल मीणा पर निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुडला का तंज, कहा- 70 की उम्र पार कर चुके हैं, नौटंकी बंद करें

नेशनल हाईवे के लिए की जा रही भूमि अवाप्ति और इसके बदले दिए जा रहे मुआवजे की मांग को लेकर हो रहे किसान आंदोलन के समर्थन में किरोड़ी लाल मीणा ने जमीन समाधि लेकर प्रदर्शन किया था. इस पर निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला ने उन पर तंज कसते हुए कहा है कि मीणा 70 की उम्र पार कर चुके हैं, उन्हें इस तरह की नौटंकी नहीं करनी चाहिए.

Omprakash Hudla Target Kirori Lal Meena, जयपुर न्यूज
किरोड़ीलाल मीणा पर निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुडला का तंज
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 5:06 PM IST

जयपुर. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे और अमृतसर-जामनगर हाईवे के लिए की जा रही भूमि अवाप्ति और इसके एवज में दिया जा रहे मुआवजे के विरोध में दौसा में किसान आंदोलनरत हैं. किसानों के इसी आंदोलन को सियासी तड़का भी लग चुका है. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा किसानों के इस आंदोलन से जुड़े और उन्होंने जमीन समाधि ली. जिसके बाद निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला ने उन पर जुबानी हमला बोल दिया.

किरोड़ीलाल मीणा पर निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुडला का तंज

ओम प्रकाश हुंडला ने कहा कि 70 की उम्र पार करने के बाद किरोड़ी लाल मीणा इस प्रकार की नाटक करते अच्छे नहीं लगते. दौसा जिला से निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुडला ने कहा कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भाजपा के सांसद हैं और जमीन अवाप्ति भी नेशनल हाईवे के लिए हो रही है. ऐसे में केंद्र सरकार से इस सिलसिले में उन्हें बात करनी चाहिए, न कि किसानों के साथ जमीन समाधि लेकर नौटंकी.

पढ़ें- विधानसभा सत्र का पहला दिन ही रहा हंगामेदार, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा ने किया वॉकआउट

वहीं इस मामले में दौसा से ही आने वाले सत्ता पक्ष के कांग्रेसी विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले में किसानों का हित जरूर देखेगी. उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन अवाप्ति से जुड़ी मांगों के साथ ही कई मांगे भी हैं, जिस पर आपस में सहमति बनाकर पूरी करवाने का प्रयास किया जाएगा.

गौरतलब है कि किसान भूमि अवाप्ति के बदले बाजार भाव से मुआवजा मांग रहे हैं और आंदोलन के रूप में किसानों ने जमीन समाधि सत्याग्रह भी शुरू कर दिया है. जिनके समर्थन में बीजेपी से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जमीन समाधि ली थी.

जयपुर. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे और अमृतसर-जामनगर हाईवे के लिए की जा रही भूमि अवाप्ति और इसके एवज में दिया जा रहे मुआवजे के विरोध में दौसा में किसान आंदोलनरत हैं. किसानों के इसी आंदोलन को सियासी तड़का भी लग चुका है. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा किसानों के इस आंदोलन से जुड़े और उन्होंने जमीन समाधि ली. जिसके बाद निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला ने उन पर जुबानी हमला बोल दिया.

किरोड़ीलाल मीणा पर निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुडला का तंज

ओम प्रकाश हुंडला ने कहा कि 70 की उम्र पार करने के बाद किरोड़ी लाल मीणा इस प्रकार की नाटक करते अच्छे नहीं लगते. दौसा जिला से निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुडला ने कहा कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भाजपा के सांसद हैं और जमीन अवाप्ति भी नेशनल हाईवे के लिए हो रही है. ऐसे में केंद्र सरकार से इस सिलसिले में उन्हें बात करनी चाहिए, न कि किसानों के साथ जमीन समाधि लेकर नौटंकी.

पढ़ें- विधानसभा सत्र का पहला दिन ही रहा हंगामेदार, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा ने किया वॉकआउट

वहीं इस मामले में दौसा से ही आने वाले सत्ता पक्ष के कांग्रेसी विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले में किसानों का हित जरूर देखेगी. उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन अवाप्ति से जुड़ी मांगों के साथ ही कई मांगे भी हैं, जिस पर आपस में सहमति बनाकर पूरी करवाने का प्रयास किया जाएगा.

गौरतलब है कि किसान भूमि अवाप्ति के बदले बाजार भाव से मुआवजा मांग रहे हैं और आंदोलन के रूप में किसानों ने जमीन समाधि सत्याग्रह भी शुरू कर दिया है. जिनके समर्थन में बीजेपी से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जमीन समाधि ली थी.

Intro:दौसा में किसानों के आंदोलन में जुटे हैं सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर ओम प्रकाश हुंडला का वार

70 की उम्र पार कर चुके हो नाटक बंद करो, केंद्र में आपकी ही सरकार- हुंडला

जयपुर (इंट्रो)
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे और अमृतसर जामनगर हाईवे के लिए की जा रही भूमि अवाप्ति और इसके एवज में दिया जा रहा मुआवजा के विरोध में दौसा में किसान आंदोलनरत है और किसानों के इसी आंदोलन को लग चुका है सियासी तड़का। भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा किसानों के इस आंदोलन से जुड़े और उन्होंने जमीन समाधि ली तो मीणा विरोधी निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुंडला ने उन पर जुबानी हमला बोल दिया।

ओम प्रकाश हुंडला के अनुसार 70 की उम्र पार करने के बाद किरोड़ी मीणा पर इस प्रकार की नौटंक अच्छे नहीं लगते। दौसा जिला से निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुडला ने कहा कि डॉक्टर किरोडी लाल मीणा भाजपा के सांसद है और जमीन अवाप्ति भी नेशनल हाईवे के लिए हो रही है, ऐसे में केंद्र सरकार से इस सिलसिले में उन्हें बात करना चाहिए ना कि किसानों के साथ जमीन समाधि लेकर नौटंकी। वहीं इस मामले में दौसा से ही आने वाले सत्ता पक्ष के कांग्रेसी विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले में किसानों का हित जरूर देखेगी । उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन अवाप्ति से जुड़ी मांगों के साथ ही कई मांगे भी है जिस पर आपस में सहमति बनाकर पूरी करवाने का प्रयास किया जाएगा।

गौरतलब है कि किसान भूमि अवाप्ति के बदले बाजार भाव से मुआवजा मांग रहे हैं और आंदोलन के रूप में किसानों ने जमीन समाधि सत्याग्रह भी शुरू कर दिया है।

बाईट- ओम प्रकाश हुडला,निर्दलीय विधायक
बाईट- मुरारी लाल मीणा, कांग्रेस विधायक

(edited vo pkg)


Body:बाईट- ओम प्रकाश हुडला,निर्दलीय विधायक
बाईट- मुरारी लाल मीणा, कांग्रेस विधायक

(edited vo pkg)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.