जयपुर. राजधानी में रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे प्रशासन (Railway Administration) की ओर से खास सतर्कता बरती जा रही है. यहां आने-जाने वाले यात्रियों की चेकिंग की जा रही है. आरपीएफ और जीआरपी (RPF and GRP) पुलिस रेलवे स्टेशन पर सघनता से चेकिंग (Checking) कर रही है, जिसके कारण आपराधिक, आतंकी गतिविधियों और तस्करी पर भी अंकुश लगेगा.
दरअसल, रेलवे स्टेशन पर अंदर की सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ पुलिस की होती है और बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी जीआरपी पुलिस की होती है. लेकिन स्वतंत्रता दिवस को लेकर दोनों ही पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चला रही है. डॉग स्क्वायड द्वारा स्टेशन के वैटिंग हॉल, प्लेटफार्म, ट्रेन में सवार यात्रियों की सघनता से चेकिंग की जा रही है.
प्रवेश द्वार पर मशीन और बैग स्नेकर से गुजरने के बाद ही स्टेशन पर प्रवेश दिया जा रहा है. रेलवे स्टेशन के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात किए गए हैं. सभी एंट्री पॉइंट्स पर स्कैनर्स से यात्रियों का सामान चेक किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन पर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) से भी निगरानी रखी जा रही है.
सभी ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान पर चेकिंग की जा रही है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हथियारों से लैस जवानों की टीम भी स्टेशन पर तैनात की गई है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा चाक-चौबंद (Tight Security) कर दी गई है. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जयपुर रेलवे स्टेशन (Jaipur Railway Station) पर जीआरपी और आरपीएफ ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
वहीं, रेलवे स्टेशन के माध्यम से किसी प्रकार की विस्फोटक वस्तु, नशीले पदार्थ या फिर अवैध हथियारों की तस्करी नहीं हो सके, उसको ध्यान में रखते हुए जीआरपी और आरपीएफ रेलवे स्टेशन पर संयुक्त चेकिंग अभियान चला रहे हैं. जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो सके.
आरपीएफ थाना अधिकारी नरेश यादव ने बताया कि जो ट्रेनें सेंसेटिव इलाकों से आने-जाने वाली होती हैं, उनकी खास चेकिंग की जा रही है. रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगह बुकिंग काउंटर, रिजर्वेशन और ज्यादा यात्रियों से भरी ट्रेनों में सादा वस्त्रों में और हथियारबंद जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है.