ETV Bharat / city

मानसून की मेहरबानी आमजन की रसोई पर भारी...मिर्ची भी हुई तीखी

राजधानी सहित प्रदेश भर में इस समय इंद्र देव मेहरबान हैं. बारिश से प्रदेश की सब्जी मंडियों में मांग और आपूर्ति का गणित पूरी तरह से गड़बड़ा गया है. इससे सब्जियों की स्थानीय आवक घटकर आधी से भी कम रह गई है.

jaipur news, Incoming of vegetables, rain in Jaipur
मानसून की मेहरबानी आमजन की रसोई पर भारी
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 1:34 PM IST

जयपुर. राजधानी सहित प्रदेश भर में इस समय इंद्र देव मेहरबान हैं. बीते पखवाड़े से देखा जाए तो बारिश की यह राहत आमजन की रसोई के लिए भी भारी पड़ रही है. बारिश से प्रदेश की सब्जी मंडियों में मांग और आपूर्ति का गणित पूरी तरह से गड़बड़ा गया है. इससे सब्जियों की स्थानीय आवक घटकर आधी से भी कम रह गई है, जिसके कारण सभी सब्जियां दूसरे राज्यों से मंगवाई जा रही है. आलू प्याज लहसुन सहित अन्य सब्जियों की शहर में सप्लाई करने वाली मुहाना मंडी में भी सब्जियों के थोक भाव अब आसमान छू रहे हैं.

मानसून की मेहरबानी आमजन की रसोई पर भारी

विभिन्न जगह पर खुदरा बाजार में मुनाफाखोरी काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के मुकाबले अनलॉक के दौर में आलू लहसुन के दाम 30 फीसदी अन्य हरी सब्जियों के दामों में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है. जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि बारिश से सीजनेबल सब्जियों की आवक घटी है. जहां फिलहाल सब्जियां खेतों में है, वँहा पानी भर चुका है.

यह भी पढ़ें- पैसे नहीं थे...तो खुद ही कंधा लगाकर बैलगाड़ी खींचने लगा युवक, Video Viral

साथ ही कई रास्तों से संपर्क टूट गया है. आगामी 20 दिनों में स्थानीय आवक शुरू होगी. तब आमजन को राहत मिल सकेगी. हालांकि यह जब होगा तब बारिश न हो. इसके अलावा आए दिन बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम के कारण भाड़े में भी बढ़ोतरी का असर सब्जियों पर लगातार देखा जा रहा है.

हवाई जहाज से आ रहा धनिया...

बता दें कि रोजाना 200 टमाटर फिलहाल नासिक बेंगलुरु तो हरी मिर्च रतलाम शाहपुरा से आ रही है. खीरा टिंडा की सबसे ज्यादा आवक आने वाले टोंक से स्थानीय माल कम रहा है. इसके चलते खीरा 50 और ठंडा 120 रुपए किलो तक पहुंच गया है. व्यापारी 3 टन से ज्यादा धनिया उड़ान के जरिए बेंगलुरु से मंगवा रहे हैं. खुदरा में धनिया का भाव 300 रुपए किलो बिक रहा है. आगामी दिनों में मटर और अन्य सब्जियां भी आना शुरू हो जाएगी. ऐसे में उम्मीद यह है कि आने वाले दिनों में नई आने वाली सब्जियों के दामों में तेजी दर्ज की जाएगी.

मुहाना मंडी में आज के थोक भाव...

  • टमाटर 40 से 45 रुपए किलो
  • शिमला में 40 से 45 रुपए किलो
  • देशी खीरा 15 से 20 रुपए किलो
  • बैंगन 25 से 30 रुपए किलो
  • धनिया 250 से 300 रुपए किलो
  • अरबी 15 से 20 रुपए किलो
  • ग्वार की फली 40 से 50 रुपए किलो
  • अदरक सुखी 90 से 100 रुपए किलो

जयपुर. राजधानी सहित प्रदेश भर में इस समय इंद्र देव मेहरबान हैं. बीते पखवाड़े से देखा जाए तो बारिश की यह राहत आमजन की रसोई के लिए भी भारी पड़ रही है. बारिश से प्रदेश की सब्जी मंडियों में मांग और आपूर्ति का गणित पूरी तरह से गड़बड़ा गया है. इससे सब्जियों की स्थानीय आवक घटकर आधी से भी कम रह गई है, जिसके कारण सभी सब्जियां दूसरे राज्यों से मंगवाई जा रही है. आलू प्याज लहसुन सहित अन्य सब्जियों की शहर में सप्लाई करने वाली मुहाना मंडी में भी सब्जियों के थोक भाव अब आसमान छू रहे हैं.

मानसून की मेहरबानी आमजन की रसोई पर भारी

विभिन्न जगह पर खुदरा बाजार में मुनाफाखोरी काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के मुकाबले अनलॉक के दौर में आलू लहसुन के दाम 30 फीसदी अन्य हरी सब्जियों के दामों में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है. जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि बारिश से सीजनेबल सब्जियों की आवक घटी है. जहां फिलहाल सब्जियां खेतों में है, वँहा पानी भर चुका है.

यह भी पढ़ें- पैसे नहीं थे...तो खुद ही कंधा लगाकर बैलगाड़ी खींचने लगा युवक, Video Viral

साथ ही कई रास्तों से संपर्क टूट गया है. आगामी 20 दिनों में स्थानीय आवक शुरू होगी. तब आमजन को राहत मिल सकेगी. हालांकि यह जब होगा तब बारिश न हो. इसके अलावा आए दिन बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम के कारण भाड़े में भी बढ़ोतरी का असर सब्जियों पर लगातार देखा जा रहा है.

हवाई जहाज से आ रहा धनिया...

बता दें कि रोजाना 200 टमाटर फिलहाल नासिक बेंगलुरु तो हरी मिर्च रतलाम शाहपुरा से आ रही है. खीरा टिंडा की सबसे ज्यादा आवक आने वाले टोंक से स्थानीय माल कम रहा है. इसके चलते खीरा 50 और ठंडा 120 रुपए किलो तक पहुंच गया है. व्यापारी 3 टन से ज्यादा धनिया उड़ान के जरिए बेंगलुरु से मंगवा रहे हैं. खुदरा में धनिया का भाव 300 रुपए किलो बिक रहा है. आगामी दिनों में मटर और अन्य सब्जियां भी आना शुरू हो जाएगी. ऐसे में उम्मीद यह है कि आने वाले दिनों में नई आने वाली सब्जियों के दामों में तेजी दर्ज की जाएगी.

मुहाना मंडी में आज के थोक भाव...

  • टमाटर 40 से 45 रुपए किलो
  • शिमला में 40 से 45 रुपए किलो
  • देशी खीरा 15 से 20 रुपए किलो
  • बैंगन 25 से 30 रुपए किलो
  • धनिया 250 से 300 रुपए किलो
  • अरबी 15 से 20 रुपए किलो
  • ग्वार की फली 40 से 50 रुपए किलो
  • अदरक सुखी 90 से 100 रुपए किलो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.