जयपुर. राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (आरएससीईआरटी) के समन्वयक कक्ष का उद्घाटन जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल कार्यालय में किया गया. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के एसपीडी भंवरलाल और आरएससीईआरटी की निदेशक प्रियंका जोधावत ने फीता काटकर इस समन्वयक कक्ष का उद्घाटन किया. इसके बाद अतिथियों ने राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निदेशन भंवरलाल ने बताया कि आरएसीईआरटी का शिक्षा विभाग में अहम योगदान है. जब भी शिक्षा विभाग में कोई नया मॉड्यूल लेकर आना होता है. उसमें आरएसीईआरटी की प्रमुख रूप से भागीदारी होती है, अब जब समन्वयक कक्ष यहां जयपुर में स्थापित हुआ है, तो इनसे कोऑर्डिनेशन में शिक्षा विभाग को आसानी होगी.
पढ़ें- विधायक बोले- मैंने सदन में मुद्द उठाया था, मंत्री ने कहा...पता नहीं, स्पीकर ने लगाई फटकार
कई बार ऐसा होता है कि शिक्षा विभाग को जब तत्काल किसी चीज की जरूरत होती है, लेकिन चूंकि आरएसीईआरटी का कार्यालय उदयपुर में है तो थोड़ी दिक्कत आती है. लेकिन अब जयपुर में समन्वयक कक्ष स्थापित होने से नीति निर्धारण में आसानी होगी. राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल कार्यालय में आरएसीईआरटी समन्वयक कक्ष का उद्घाटन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के हाथों होना था, लेकिन अंतिम समय में उनके आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया.