जयपुर. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन अरविंद सिंह शनिवार को जयपुर दौरे पर रहे, इस दौरान अरविंद सिंह ने जयपुर एयरपोर्ट पर बने नए डिपार्चर हॉल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की, जल्द ही जयपुर एयरपोर्ट को प्राइवेट हाथों में सौंप दिया जाएगा.
बता दें कि पिछले साल केंद्र सरकार के निर्देश पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 6 एयरपोर्ट के निजीकरण की प्रक्रिया शुरू की थी. जिसके बाद बीते दिन यानी शुक्रवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और अडानी ग्रुप के बीच एक एमओयू हुआ. जिसके तहत देश के तीन एयरपोर्ट को अडानी ग्रुप को सौंप दिया गया है.
एमओयू के अंतर्गत अहमदाबाद, लखनऊ और मंगलुरू एयरपोर्ट के निजीकरण को लेकर एमओयू साइन हो चुका है. अब बात की जाए बचे हुए 3 एयरपोर्ट की तो उसके अंतर्गत जयपुर, त्रिवेंद्रम और गुवाहाटी एयरपोर्ट का निजीकरण और होना है और तीनों एयरपोर्टों को अडानी ग्रुप को सौंपना है.
पढ़ेंः CID क्राइम ब्रांच ने 30 लाख रुपए की प्रतिबंधित खैर की लकड़ी के साथ दो तस्करों को पकड़ा
अरविंद सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद इन तीनों एयरपोर्ट के लिए एमओयू होना बाकी है और जल्द ही इन तीनों एयरपोर्ट की अप्रूवल मिलने के बाद इन तीनों एयरपोर्टों को अडानी ग्रुप को सौंप दिया जाएगा.
हालांकि अरविंद सिंह ने डिपार्चर हॉल का उद्घाटन करने के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए है. इस दौरान उनके साथ जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जेएस बल्हारा, एयरपोर्ट के सभी विभाग के अध्यक्ष और सीआईएसएफ कमांडेंट वाईपी सिंह और एयरलायंस के प्रतिनिधि मौजूद रहे.