जयपुर. देश व्यापी लॉक डाउन के बीच बड़ी खबर राजस्थान यूनिवर्सिटी से सामने आई है. यूनिवर्सिटी ने 16 शिक्षकों की ऐसी सूची जिला प्रशासन को सौंपी है, जिसमें वह प्रशासनिक कार्यों को लेकर दौरे पर गए थे. हालांकि अब राजस्थान यूनिवर्सिटी सेनिटाइज कराने की योजना बना रहा है. ताकि किसी को भय न रहे.
उधर, 16 शिक्षकों की सूची में 4 शिक्षक विदेश दौरे पर नहीं गए. लेकिन बाकी शिक्षकों ने दौरे किए, जिसमें 4 शिक्षक हाल ही में दौरे से आए हैं. ये शिक्षक फ्रांस, अमेरिका, इटली गए थे, तो 2 शिक्षक न्यूजीलैंड दौरे पर अभी भी हैं. फिलहाल एक शिक्षक क्वारेंटीन में है और बाकी शिक्षकों को 14 दिन से ज्यादा हो गए हैं.
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्रियों के नाम गहलोत का खत, 'राजस्थान के लोगों की मूलभूत सुविधाओं का रखें ध्यान, उनका खर्च वहन करेगी सरकार'
ऐसे में प्रशासन ने कहा कि शिक्षकों ने सेल्फ आइसोलेशन भी लिया, लेकिन इस बीच यूनिवर्सिटी कैंपस को सेनिटाइज कराने की मुहिम चल रही है. यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि दिसंबर से मार्च माह के बीच में रिसर्च और अकादमिक कार्यों को लेकर कई शिक्षक विदेश दौरे पर गए थे. कुछ शिक्षक लौट आए हैं, लेकिन कुछ शिक्षक अभी भी विदेश पर ही हैं.
यह भी पढ़ेंः गर्भवती महिलाओं की ट्रैकिंग करें और सुरक्षित प्रसव कराएं : CM गहलोत
हालांकि जो शिक्षक यहां आए हैं, उन्हें क्वारंटीन रहने को कहा था और उनका क्वारंटीन का समय भी पूरा हो चुका है. फिलहाल राजस्थान यूनिवर्सिटी में कोरोना को लेकर किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं है.