ETV Bharat / city

कोर कमेटी की पहली बैठक में इन मुद्दों पर हुआ चिंतन...अब होगी सांसदों की चिंतन बैठक, नड्डा का दौरा आगे खिसका - Jaipur BJP Meeting

भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और सह प्रभारी भारती शियाल की मौजूदगी में हुई इस बैठक में प्रदेश भाजपा से जुड़े कई संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही आगामी दिनों में 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव हाली के निकाय चुनाव को लेकर भी मंथन हुआ.

राजस्थान जेडी नड्डा का दौरा आगे खिसका,  भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह कोर कमेटी बैठक,  राजस्थान भाजपा सह प्रभारी भारती शियाल बैठक,  राजस्थान विधानसभा उपचुनाव बीजेपी मंथन,  Rajasthan assembly by-election BJP churn,  Rajasthan BJP cum in-charge Bharti Shial meeting,  BJP state in-charge Arun Singh core committee meeting,  Rajasthan JD Nadda's tour slipped further,  Reflection meeting of BJP MPs  Jaipur BJP state president Satish Poonia statement,  Jaipur BJP Meeting
बीजेपी कोर कमेटी की पहली बैठक
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 10:30 PM IST

जयपुर. प्रदेश भाजपा में अब कुछ सालों पहले की तर्ज पर वापस भाजपा सांसदों की चिंतन बैठक का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा ताकि राजस्थान से जुड़े मुद्दों को संसद में प्रभावी तरीके से उठाया जा सके. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फरवरी में होने वाला प्रस्तावित प्रदेश दौरा अब आगे खिसक गया है. भाजपा मुख्यालय में हुई प्रदेश की कोर कमेटी की पहली बैठक में इन तमाम मुद्दों पर चर्चा के बहुत प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने यह जानकारी दी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने दी बैठक की जानकारी

भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और सह प्रभारी भारती शियाल की मौजूदगी में हुई इस बैठक में प्रदेश भाजपा से जुड़े कई संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही आगामी दिनों में 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव हाली के निकाय चुनाव को लेकर भी मंथन हुआ. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फरवरी में होने वाला दौरा अब संभवत उपचुनाव के बाद ही होता दिख रहा है. खुद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि फरवरी माह में होने वाला यह दौरा आगे हो सकता है और जब अगला समय राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से मिलेगा तभी दौरा हो पाएगा.

पढ़ें- बहरोड़ : बीजेपी नेता मोहित यादव पर हमले का मामला...भिवाड़ी एसपी ने कहा- जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी

मुखालफत करने वालों पर चलेगा अनुशासनहीनता का डंडा

पूनिया ने यह भी कहा प्रदेश में 90 निकायों में होने वाले चुनाव और उसके बाद होने वाले 4 सीटों के उपचुनाव में भाजपा का कमल जरूर खेलेगा. वहीं निकाय चुनाव में पार्टी की खिलाफत करने वालों पर कार्रवाई से जुड़े सवाल पर पूनिया ने कहा कि बड़े हाटकेश इसमें हम ने कार्रवाई की है. लेकिन कुछ जगह पर कार्यवाही प्रस्तावित है पुनिया के अनुसार स्थानीय इकाई द्वारा कहे जाने पर संभवत अगले एक-दो दिन में हम निर्णय करेंगे और अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी.

भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले की निंदा, डीजीपी से की पूनिया ने बात

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने चुरू और अलवर में हुए जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं पर हमले की भी निंदा की है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश सरकार से इकबाल खत्म होता जा रहा है. क्योंकि और जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं रहे. पूनिया के अनुसार यह तो प्रदेश सरकार के कामकाज की एक बानगी है. उन्होंने कहा दोनों ही स्थानों पर भाजपा के कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं और मेरी पुलिस महानिदेशक से बात हुई है. उन्होंने मुझे जल्द कार्यवाही के लिए आश्वस्त भी किया है. सतीश पूनियां के अनुसार इन दोनों ही घटनाक्रमों के मामले में पार्टी के प्रमुख लोग एक टीम इन स्थानों पर जाकर जांच करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो हम इस मामले में राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन भी देंगे.

पढ़ें-सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायकों को गुंडागर्दी करने की खुली छूट-रामलाल शर्मा

बैठक में ये रहे मौजूद

कोर कमेटी की बैठक में 16 में से 13 सदस्य ही शामिल हुए. जिनमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका सिंह गुर्जर के साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव राजेंद्र गहलोत लोकसभा सांसद सीपी जोशी, कनक मल कटारा, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहे.

जयपुर. प्रदेश भाजपा में अब कुछ सालों पहले की तर्ज पर वापस भाजपा सांसदों की चिंतन बैठक का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा ताकि राजस्थान से जुड़े मुद्दों को संसद में प्रभावी तरीके से उठाया जा सके. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फरवरी में होने वाला प्रस्तावित प्रदेश दौरा अब आगे खिसक गया है. भाजपा मुख्यालय में हुई प्रदेश की कोर कमेटी की पहली बैठक में इन तमाम मुद्दों पर चर्चा के बहुत प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने यह जानकारी दी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने दी बैठक की जानकारी

भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और सह प्रभारी भारती शियाल की मौजूदगी में हुई इस बैठक में प्रदेश भाजपा से जुड़े कई संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही आगामी दिनों में 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव हाली के निकाय चुनाव को लेकर भी मंथन हुआ. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फरवरी में होने वाला दौरा अब संभवत उपचुनाव के बाद ही होता दिख रहा है. खुद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि फरवरी माह में होने वाला यह दौरा आगे हो सकता है और जब अगला समय राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से मिलेगा तभी दौरा हो पाएगा.

पढ़ें- बहरोड़ : बीजेपी नेता मोहित यादव पर हमले का मामला...भिवाड़ी एसपी ने कहा- जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी

मुखालफत करने वालों पर चलेगा अनुशासनहीनता का डंडा

पूनिया ने यह भी कहा प्रदेश में 90 निकायों में होने वाले चुनाव और उसके बाद होने वाले 4 सीटों के उपचुनाव में भाजपा का कमल जरूर खेलेगा. वहीं निकाय चुनाव में पार्टी की खिलाफत करने वालों पर कार्रवाई से जुड़े सवाल पर पूनिया ने कहा कि बड़े हाटकेश इसमें हम ने कार्रवाई की है. लेकिन कुछ जगह पर कार्यवाही प्रस्तावित है पुनिया के अनुसार स्थानीय इकाई द्वारा कहे जाने पर संभवत अगले एक-दो दिन में हम निर्णय करेंगे और अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी.

भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले की निंदा, डीजीपी से की पूनिया ने बात

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने चुरू और अलवर में हुए जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं पर हमले की भी निंदा की है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश सरकार से इकबाल खत्म होता जा रहा है. क्योंकि और जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं रहे. पूनिया के अनुसार यह तो प्रदेश सरकार के कामकाज की एक बानगी है. उन्होंने कहा दोनों ही स्थानों पर भाजपा के कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं और मेरी पुलिस महानिदेशक से बात हुई है. उन्होंने मुझे जल्द कार्यवाही के लिए आश्वस्त भी किया है. सतीश पूनियां के अनुसार इन दोनों ही घटनाक्रमों के मामले में पार्टी के प्रमुख लोग एक टीम इन स्थानों पर जाकर जांच करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो हम इस मामले में राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन भी देंगे.

पढ़ें-सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायकों को गुंडागर्दी करने की खुली छूट-रामलाल शर्मा

बैठक में ये रहे मौजूद

कोर कमेटी की बैठक में 16 में से 13 सदस्य ही शामिल हुए. जिनमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका सिंह गुर्जर के साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव राजेंद्र गहलोत लोकसभा सांसद सीपी जोशी, कनक मल कटारा, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.