ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव : 6 जिलों में पहले चरण की वोटिंग आज...10 हजार EVM से 26 लाख वोटर्स कर सकेंगे मतदान

राजस्थान के 6 जिलों के जिला परिषद और पंचायत समिति (Zilla Parishad and Panchayat Samiti ) सदस्यों के लिए पहले चरण की वोटिंग (first phase polling) आज होगी. राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में करीब 10 हजार ईवीएम मशीनों से 26 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 4:57 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 7:27 AM IST

6 जिलों में पहले चरण की वोटिंग कल
6 जिलों में पहले चरण की वोटिंग कल

जयपुर. राजस्थान के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान 26 अगस्त को सुबह 7.30 से सायं 5:30 बजे तक होगा. निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने सभी मतदाताओं से कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ बिना किसी प्रलोभन, लालच और दबाव के भयमुक्त मतदान करने की अपील की है.

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा और सिरोही जिले की 25 पंचायत समितियों के 521 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया जाएगा. 521 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1721 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है. पहले चरण में लगभग 10 हजार ईवीएम (EVM) मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि 30 हजार से ज्यादा कर्मचारी चुनाव सम्पन्न करवाएंगे. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए दूसरे चरण के लिए मतदान 29 अगस्त को और तीसरे चरण के लिए 1 सितंबर को मतदान करवाया जाएगा. मतगणना 4 सितंबर को सुबह 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी.

26 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान

मेहरा ने बताया कि पहले चरण में 3599 मतदान केंद्रों पर 26 लाख 55 हजार 849 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें 14 लाख 11 हजार 217 पुरुष, 12 लाख 44 हजार 623 महिला व 9 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि क्षेत्रों में होने वाले चुनावों पर कड़ी नजर रखने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को नियोजित किया गया है. प्रथम चरण के लिए सभी पर्यवेक्षक जिलों में पहुंच गए हैं.

पढ़ें- भाजपा पर जमकर बरसे पायलट, कहा- बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है, क्या इसके लिए चाहिए आशीर्वाद...

कोरोना संबंधी गाइडलाइन की करें पालना

मेहरा ने कहा कि पूर्व में सम्पन्न हुए चुनावों की तरह इस चुनाव में भी प्रत्येक मतदाता कोरोना महामारी से बचाव के उपायों के साथ मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाए. उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं. मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जाए. उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की.

मतदान संबंधी शिकायत या जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष

मतदान के दौरान किसी निर्वाचन संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला और राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं. निर्वाचन आयोग के मुख्यालय पर दो पारियों में संचालित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0141-2227419, 2227420 पर संपर्क कर निर्वाचन से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

इसी तरह भरतपुर जिला मुख्यालय पर मतदाता 05644-220320 दूरभाष नंबर पर, जोधपुर के मतदाता 0291-2650345, सिरोही के मतदाता 02972-220706, सवाई माधोपुर के मतदाता 07462-220602, दौसा के मतदाता 01427-224903 और जयपुर के मतदाता 0141- 2204259 मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया या मतदाता से जुड़ी जानकारी या किसी भी तरह की शिकायत के लिए फोन कर सकते हैं.

वैकल्पिक दस्तावेजों से भी हो सकेगा मतदान

मेहरा ने बताया कि मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (Photo identity card) अपने साथ जरूर लाएं. इनके अभाव में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अनुमत 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा कार्ड, आयकर पहचान पत्र पीएएन, सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य और केन्द्र सरकार राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक विधवा और आश्रित प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था या विधवा पेंशन आदेश, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, सहकारी बैंक या डाकघरों की ओर से जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक दिखाकर भी मतदान किया जा सकता है.

जयपुर. राजस्थान के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान 26 अगस्त को सुबह 7.30 से सायं 5:30 बजे तक होगा. निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने सभी मतदाताओं से कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ बिना किसी प्रलोभन, लालच और दबाव के भयमुक्त मतदान करने की अपील की है.

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा और सिरोही जिले की 25 पंचायत समितियों के 521 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया जाएगा. 521 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1721 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है. पहले चरण में लगभग 10 हजार ईवीएम (EVM) मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि 30 हजार से ज्यादा कर्मचारी चुनाव सम्पन्न करवाएंगे. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए दूसरे चरण के लिए मतदान 29 अगस्त को और तीसरे चरण के लिए 1 सितंबर को मतदान करवाया जाएगा. मतगणना 4 सितंबर को सुबह 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी.

26 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान

मेहरा ने बताया कि पहले चरण में 3599 मतदान केंद्रों पर 26 लाख 55 हजार 849 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें 14 लाख 11 हजार 217 पुरुष, 12 लाख 44 हजार 623 महिला व 9 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि क्षेत्रों में होने वाले चुनावों पर कड़ी नजर रखने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को नियोजित किया गया है. प्रथम चरण के लिए सभी पर्यवेक्षक जिलों में पहुंच गए हैं.

पढ़ें- भाजपा पर जमकर बरसे पायलट, कहा- बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है, क्या इसके लिए चाहिए आशीर्वाद...

कोरोना संबंधी गाइडलाइन की करें पालना

मेहरा ने कहा कि पूर्व में सम्पन्न हुए चुनावों की तरह इस चुनाव में भी प्रत्येक मतदाता कोरोना महामारी से बचाव के उपायों के साथ मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाए. उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं. मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जाए. उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की.

मतदान संबंधी शिकायत या जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष

मतदान के दौरान किसी निर्वाचन संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला और राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं. निर्वाचन आयोग के मुख्यालय पर दो पारियों में संचालित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0141-2227419, 2227420 पर संपर्क कर निर्वाचन से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

इसी तरह भरतपुर जिला मुख्यालय पर मतदाता 05644-220320 दूरभाष नंबर पर, जोधपुर के मतदाता 0291-2650345, सिरोही के मतदाता 02972-220706, सवाई माधोपुर के मतदाता 07462-220602, दौसा के मतदाता 01427-224903 और जयपुर के मतदाता 0141- 2204259 मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया या मतदाता से जुड़ी जानकारी या किसी भी तरह की शिकायत के लिए फोन कर सकते हैं.

वैकल्पिक दस्तावेजों से भी हो सकेगा मतदान

मेहरा ने बताया कि मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (Photo identity card) अपने साथ जरूर लाएं. इनके अभाव में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अनुमत 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा कार्ड, आयकर पहचान पत्र पीएएन, सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य और केन्द्र सरकार राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक विधवा और आश्रित प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था या विधवा पेंशन आदेश, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, सहकारी बैंक या डाकघरों की ओर से जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक दिखाकर भी मतदान किया जा सकता है.

Last Updated : Aug 26, 2021, 7:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.