ETV Bharat / city

Katrina kaif and vicky Kaushal Wedding: पहुंचने लगे मेहमान, जयपुर एयरपोर्ट पर दिखीं नेहा धूपिया और डायरेक्टर कबीर खान - Katrina Vicky Marriage In Chauth Ka Barwara

KatVick Ki Royal Wedding टॉक ऑफ द टाउन है. सिने प्रेमियों की नजर पल-पल की अपडेट पर है. 9 December 2021 को होने वाली इस शाही वेडिंग में शामिल होने के लिए मेहमान आने लगे हैं. मंगलवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर फिल्म डायरेक्टर कबीर खान (Director Kabir Khan In Katrina Vicky Wedding) और अभिनेत्री नेहा धूपिया समेत (Actress Neha Dhupia) कई सेलिब्रिटी पहुंचे.

Katrina kaif and vicky Kaushal Wedding
पहुंचने लगे मेहमान
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 12:10 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 12:46 PM IST

जयपुर: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (KatVick Ki Royal Wedding) की शादी 9 दिसंबर को चौथ का बरवाड़ा (Katrina Vicky Marriage In Chauth Ka Barwara) में होनी है. शादी (Katrina kaif and vicky Kaushal Wedding) में शामिल होने के लिए मेहमानों के आने का दौर जारी है. फिल्म डायरेक्टर कबीर खान और अभिनेत्री नेहा धूपिया समेत अन्य कई सेलिब्रिटी मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे.

KatVick Ki Royal Wedding
कबीर खान भी दिखे

आज पहुंचे ये मेहमान

जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सभी सड़क मार्ग द्वारा सवाई माधोपुर चौथ का बरवाड़ा (Katrina Vicky Marriage In Chauth Ka Barwara) के लिए रवाना हो गए. पंजाबी गायक गुरदास मान परिवार के साथ जयपुर पहुंचे. बता दें, मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर डायरेक्टर कबीर खान और विजय कृष्ण आचार्य, एक्ट्रेस नेहा धूपिया, एक्टर सावेरी वाघ, डायरेक्टर नित्या मेहरा, अभिनेत्री मिनी माथुर, अंगद बेदी, मालविका मोहनन समेत अन्य सेलिब्रिटी पहुंचे. इसके बाद सभी चौथ का बरवाड़ा के लिए रवाना हो गए.

KatVick Ki Royal Wedding
रॉयल वेडिंग के गेस्ट्स

पढ़ें-KatVick Ki Wedding ke Rasm O Rivaz: होटल पहुंचे दोनों Stars, आज से शुरू होंगी रस्में

सोमवार रात पहुंचे थे कैटरीना और विक्की

वहीं, सोमवार रात को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina kaif and vicky Kaushal) भी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे और वीवीआईपी ट्रीटमेंट के साथ चौथ का बरवाड़ा के लिए रवाना हो गए थे. सोमवार दोपहर को ही कैटरीना की बहन नताशा भी पहुंची थी. कैटरीना कैफ की डिज़ाइनर अनिता श्रॉफ भी शाम को जयपुर एयरपोर्ट पहुंची.

Katrina kaif and vicky Kaushal Wedding
एक्ट्रेस शारवरी वाघ

पढ़ें- Katrina Vicky Wedding: कैट और विक्की की शादी में कई फिल्मी सितारे और क्रिकेटर होंगे शामिल

आज संगीत का कार्यक्रम

सूत्रों की मानें तो शादी में करीब 120 मेहमान शामिल होंगे. शादी का कार्यक्रम 10 दिसंबर तक जारी रहेंगे. 7 दिसंबर यानी आज संगीत का कार्यक्रम बताया जा रहा है. 8 दिसंबर को मेहंदी की रस्म होनी है. मेहंदी की रसम के लिए वर्ल्ड फेमस सोजत की मेहंदी मंगवाई गई है. 9 दिसंबर को कैटरीना और विक्की कौशल की शादी (Katrina kaif and vicky Kaushal Wedding) होगी. बताया जा रहा है कि बिजनेस और राजनीतिक जगत से जुड़ी हस्तियां भी शादी में शामिल होंगी.

Katrina kaif and vicky Kaushal Wedding
धूम 3 के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य

पढ़ें. Katrina Vicky Wedding: कटरीना और विक्की कौशल पहुंचे जयपुर, काले शीशे वाली गाड़ियों में बैठकर एयरपोर्ट से सवाई माधोपुर रवाना

सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद

वहीं, शादी (Katrina kaif and vicky Kaushal Wedding) में वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाई माधोपुर पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट है. पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई है. सवाई माधोपुर में हो रही शाही शादी को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐतिहासिक कोर्ट में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही है. करीब 700 साल पुराना फोर्ट कैटरीना और विक्की कौशल की शादी को लेकर चर्चा में बना हुआ है.

जयपुर: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (KatVick Ki Royal Wedding) की शादी 9 दिसंबर को चौथ का बरवाड़ा (Katrina Vicky Marriage In Chauth Ka Barwara) में होनी है. शादी (Katrina kaif and vicky Kaushal Wedding) में शामिल होने के लिए मेहमानों के आने का दौर जारी है. फिल्म डायरेक्टर कबीर खान और अभिनेत्री नेहा धूपिया समेत अन्य कई सेलिब्रिटी मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे.

KatVick Ki Royal Wedding
कबीर खान भी दिखे

आज पहुंचे ये मेहमान

जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सभी सड़क मार्ग द्वारा सवाई माधोपुर चौथ का बरवाड़ा (Katrina Vicky Marriage In Chauth Ka Barwara) के लिए रवाना हो गए. पंजाबी गायक गुरदास मान परिवार के साथ जयपुर पहुंचे. बता दें, मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर डायरेक्टर कबीर खान और विजय कृष्ण आचार्य, एक्ट्रेस नेहा धूपिया, एक्टर सावेरी वाघ, डायरेक्टर नित्या मेहरा, अभिनेत्री मिनी माथुर, अंगद बेदी, मालविका मोहनन समेत अन्य सेलिब्रिटी पहुंचे. इसके बाद सभी चौथ का बरवाड़ा के लिए रवाना हो गए.

KatVick Ki Royal Wedding
रॉयल वेडिंग के गेस्ट्स

पढ़ें-KatVick Ki Wedding ke Rasm O Rivaz: होटल पहुंचे दोनों Stars, आज से शुरू होंगी रस्में

सोमवार रात पहुंचे थे कैटरीना और विक्की

वहीं, सोमवार रात को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina kaif and vicky Kaushal) भी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे और वीवीआईपी ट्रीटमेंट के साथ चौथ का बरवाड़ा के लिए रवाना हो गए थे. सोमवार दोपहर को ही कैटरीना की बहन नताशा भी पहुंची थी. कैटरीना कैफ की डिज़ाइनर अनिता श्रॉफ भी शाम को जयपुर एयरपोर्ट पहुंची.

Katrina kaif and vicky Kaushal Wedding
एक्ट्रेस शारवरी वाघ

पढ़ें- Katrina Vicky Wedding: कैट और विक्की की शादी में कई फिल्मी सितारे और क्रिकेटर होंगे शामिल

आज संगीत का कार्यक्रम

सूत्रों की मानें तो शादी में करीब 120 मेहमान शामिल होंगे. शादी का कार्यक्रम 10 दिसंबर तक जारी रहेंगे. 7 दिसंबर यानी आज संगीत का कार्यक्रम बताया जा रहा है. 8 दिसंबर को मेहंदी की रस्म होनी है. मेहंदी की रसम के लिए वर्ल्ड फेमस सोजत की मेहंदी मंगवाई गई है. 9 दिसंबर को कैटरीना और विक्की कौशल की शादी (Katrina kaif and vicky Kaushal Wedding) होगी. बताया जा रहा है कि बिजनेस और राजनीतिक जगत से जुड़ी हस्तियां भी शादी में शामिल होंगी.

Katrina kaif and vicky Kaushal Wedding
धूम 3 के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य

पढ़ें. Katrina Vicky Wedding: कटरीना और विक्की कौशल पहुंचे जयपुर, काले शीशे वाली गाड़ियों में बैठकर एयरपोर्ट से सवाई माधोपुर रवाना

सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद

वहीं, शादी (Katrina kaif and vicky Kaushal Wedding) में वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाई माधोपुर पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट है. पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई है. सवाई माधोपुर में हो रही शाही शादी को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐतिहासिक कोर्ट में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही है. करीब 700 साल पुराना फोर्ट कैटरीना और विक्की कौशल की शादी को लेकर चर्चा में बना हुआ है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.