जयपुर. राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में गांव से अपने फूफा के साथ आई भतीजी ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि, फूफा अपनी भतीजी को बहला-फुसलाकर भगाकर गांव से लाया था (niece hangs herself in uncle house). जिसके बाद वो उसे प्रताड़ित किया करता था. फूफा कि धमकियों से अवसाद में आकर भतीजी ने फांसी लगाकर जान दे दी. भतीजी की आत्महत्या करने के बाद आरोपी फूफा शहर छोड़कर फरार हो गया है (uncle accused of provoking to suicide).
इस पूरे प्रकरण को लेकर मृतका के पिता मीठालाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी देवेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को प्रियंका मीणा नाम की युवती ने श्रीनिवास नगर में एक किराए के मकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. कुछ दिनों पूर्व ही मृतका को उसका फूफा मोती लाल मीणा गांव से बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा कर शहर ले आया था. श्रीनिवास नगर में एक किराए का मकान लेकर रह रहा था.
भतीजी को प्रताड़ित करता था फूफाः मृतका के पिता के मुताबिक आरोपी मोतीलाल मीणा मृतका प्रियंका को काफी प्रताड़ित करता था. मृतका ने जब वापस अपने घर लौटने की बात कही तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इससे अवसाद में आकर प्रियंका ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. उसके आत्महत्या करने के बाद से ही आरोपी मोतीलाल मीणा शहर छोड़कर फरार हो गया. मकान मालिक ने प्रियंका के आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. गांव से अस्पताल पहुंचे परिजनों ने फूफा मोती लाल मीणा के खिलाफ प्रियंका को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.