ETV Bharat / city

शराब की बोतल नहीं देने पर कर दी फायरिंग...बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस - बदमाशों ने की फायरिंग

जयपुर के करधनी इलाके में सोमवार को कुछ बदमाशों ने शराब की बोतल नहीं देने पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इस मामले को लेकर शराब दुकान के सेल्समैन महेंद्र ने करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

rajasthan news, jaipur news
जयपुर में बदमाशों ने शराब की बोतल नहीं देने पर की फायरिंग
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 9:15 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में बदमाशों का आतंक देखने को मिला है. जहां शराब की बोतल नहीं देने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी. अंग्रेजी शराब की दुकान के बाहर बदमाशों ने 56 हवाई फायरिंग कर दी. जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया और बदमाश फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए.

शराब दुकान के सेल्समैन महेंद्र ने करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. वहीं, लोगों से भी पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. करधनी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

आपसी रंजिश के चलते सिक्योरिटी गार्ड को मारी गोली...

राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में आपसी रंजिश के चलते सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारने का मामला सामने आया है. सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर गंभीर अवस्था में इलाज जारी है.

वहीं, गोली चलाने वाले आरोपी का नाम राजू पंडित बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. आस-पास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. लोगों से पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाने का भी प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी की तलाश में स्पेशल टीम का भी गठन किया है, जो आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें- सतीश पूनिया का स्वास्थ्य फिर हुआ खराब, मेदांता अस्पताल में भर्ती

फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से फैली दहशत

जयपुर की बनी पार्क इलाके में एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से दहशत का माहौल बन गया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी फैक्ट्री के आस-पास के मकानों से लोग बाहर निकल गए और अफरातफरी का माहौल बन गया.

जानकारी के मुताबिक इलाके में अचानक गैस की दुर्गंध आने लगी, जिसके बाद पता चला कि फैक्ट्री से गैस का रिसाव हो रहा है और लोगों की भगदड़ मच गई. सूचना पर बनीपार्क थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू करने का प्रयास किया. जिसके बाद गैस के रिसाव को रोका गया. गैस का रिसाव रोकने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं, लोगों ने आक्रोश जताया कि फैक्ट्री में गैस का रिसाव होने से किसी भी तरह का बड़ा हादसा भी हो सकता था. ऐसे में फैक्ट्री मालिक को इसका ध्यान रखना चाहिए, ताकि कोई घटना ना हो.

जयपुर. राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में बदमाशों का आतंक देखने को मिला है. जहां शराब की बोतल नहीं देने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी. अंग्रेजी शराब की दुकान के बाहर बदमाशों ने 56 हवाई फायरिंग कर दी. जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया और बदमाश फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए.

शराब दुकान के सेल्समैन महेंद्र ने करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. वहीं, लोगों से भी पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. करधनी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

आपसी रंजिश के चलते सिक्योरिटी गार्ड को मारी गोली...

राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में आपसी रंजिश के चलते सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारने का मामला सामने आया है. सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर गंभीर अवस्था में इलाज जारी है.

वहीं, गोली चलाने वाले आरोपी का नाम राजू पंडित बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. आस-पास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. लोगों से पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाने का भी प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी की तलाश में स्पेशल टीम का भी गठन किया है, जो आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें- सतीश पूनिया का स्वास्थ्य फिर हुआ खराब, मेदांता अस्पताल में भर्ती

फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से फैली दहशत

जयपुर की बनी पार्क इलाके में एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से दहशत का माहौल बन गया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी फैक्ट्री के आस-पास के मकानों से लोग बाहर निकल गए और अफरातफरी का माहौल बन गया.

जानकारी के मुताबिक इलाके में अचानक गैस की दुर्गंध आने लगी, जिसके बाद पता चला कि फैक्ट्री से गैस का रिसाव हो रहा है और लोगों की भगदड़ मच गई. सूचना पर बनीपार्क थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू करने का प्रयास किया. जिसके बाद गैस के रिसाव को रोका गया. गैस का रिसाव रोकने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं, लोगों ने आक्रोश जताया कि फैक्ट्री में गैस का रिसाव होने से किसी भी तरह का बड़ा हादसा भी हो सकता था. ऐसे में फैक्ट्री मालिक को इसका ध्यान रखना चाहिए, ताकि कोई घटना ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.