जयपुर. जनवरी माह में चंदवाजी थाना इलाके में तांबे से भरा ट्रक लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले सद्दाम गैंग के सदस्यों ने पूर्व में भी हाइवे पर अनेक लूट व डकैती की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गैंग के शातिर बदमाशों से हथियार और चार लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है.
गैंग के सदस्यों द्वारा हाइवे पर केवल बहुमूल्य वस्तुओं से लोडेड ट्रकों को लूटने की जानकारी पूछताछ के दौरान पुलिस के हाथ लगी है. वहीं बदमाशों द्वारा उत्तराखंड से हैदराबाद के लिए रवाना हुए वोल्टाज एसी से भरे ट्रक किस स्थान पर लूटे गए और वह ट्रक वर्तमान में कहां है. इसके बारे में पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः राज्यपाल कलराज मिश्र ने काले हनुमानजी के मंदिर में की पूजा-अर्चना
वहीं गैंग के सदस्यों ने ट्रक के चालक और खलासी के साथ क्या किया. इसके बारे में भी बदमाशों से पूछताछ की जानी शेष है. वहीं गैंग में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम हरियाणा में अलग-अलग ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.