ETV Bharat / city

गुलाबी नगरी में Lock Down ने बदली लोगों की दिनचर्या, परिवार के साथ बिता रहे समय

कोरोना वायरस के प्रकोप ने दुनिया के अरबों लोगों का जीवन एक नाटकीय अंदाज में बदल दिया. लोगों के रहन-सहन के तरीके से लेकर दिनचर्या भी बदल गई है. प्रदेश में जनता कर्फ्यू के बाद लॉक डाउन के चलते लोग घर में ही कैद रहे. राजधानी के परकोटा क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान लोग कैसे समय बिता रहे हैं, ये जानने के लिए ईटीवी भारत एक संयुक्त परिवार में पहुंचा.

joint family in jaipur  jaipur news  covid 19 news  गुलाबी नगरी में Lock down  lock down changed people routine  jaipur lock down
Lock down ने बदली लोगों की दिनचर्या
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 8:52 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस से निपटने और संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन के निर्देश जारी कर रखे हैं. लॉक डाउन का सीधा सा अर्थ है तालाबंदी. राजधानी में सोमवार को इसी तालाबंदी के चलते बाजार, मॉल, पर्यटन स्थल, सिनेमाघर सभी बंद रहे और लोग जनता कर्फ्यू के बाद एक बार फिर घरों में ही कैद रहे.

Lock down ने बदली लोगों की दिनचर्या

ऐसे में लोगों की दिनचर्या भी पूरी तरह बदल सी गई. व्यवसायी हो या नौकरी पेशा, गृहणी हो या छात्र लॉक डाउन में हर एक की दिनचर्या प्रभावित हुई. यही जानने के लिए ईटीवी भारत परकोटा के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रहने वाले एक संयुक्त परिवार में पहुंचा.

यह भी पढ़ेंः जब हम रहेंगे ही नहीं तो ये विधानसभा और लोकसभा किस काम का : खाचरियावास

यहां रावत फैमिली के मुखिया ने बताया कि सरकार के निर्देश और कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते उनका पूरा परिवार घर में ही मौजूद है. अपनी दिनचर्या को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि सुबह रोजमर्रा के काम के बाद टेलीविजन उनका सहारा बना. पहले न्यूज़ चैनल और फिर मूवी देखकर वो और उनके भाई अपना टाइम स्पेंट कर रहे हैं. आगामी दिनों में नवरात्र के पूजा पाठ में समय देंगे.

यह भी पढ़ेंः Corona के खिलाफ जंग में एक से दो महीने का वेतन CM राहत कोष में जमा करेंगे कई Ministers

वहीं गृहिणियों की दिनचर्या में कुछ खास बदलाव नजर नहीं आया. हालांकि वो खुश इसलिए थीं, क्योंकि पूरा परिवार एक साथ समय व्यतीत कर रहा है और घर में बच्चों और पुरुषों की मौजूदगी के चलते उनकी फरमाइश पर कुछ ना कुछ खाने के लिए बनाना पड़ रहा है. महिलाओं ने अब नवरात्र और गणगौर की भी तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान घर के बच्चे कुछ बच्चों की परीक्षा स्थगित होने के चलते वो अपनी प्रिपरेशन करते दिखे. जिन बच्चों की परीक्षा संपन्न हो चुकी है, वो इस समय का आनंद लेने के लिए आपस में इंडोर गेम्स खेलने में व्यस्त रहें.

परिवार के साथ बिता रहे समय

इस दौरान कुछ बच्चों ने पतंगबाजी का भी लुत्फ उठाया. लेकिन कहीं न कहीं ये पूरा संयुक्त परिवार देश हित में घर में ही कैद रहा और लॉक डाउन का भी पूरा समर्थन किया. कोरोना के संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिए ईटीवी भारत इसी तरह सहयोग करने की अपील करता है.

जयपुर. कोरोना वायरस से निपटने और संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन के निर्देश जारी कर रखे हैं. लॉक डाउन का सीधा सा अर्थ है तालाबंदी. राजधानी में सोमवार को इसी तालाबंदी के चलते बाजार, मॉल, पर्यटन स्थल, सिनेमाघर सभी बंद रहे और लोग जनता कर्फ्यू के बाद एक बार फिर घरों में ही कैद रहे.

Lock down ने बदली लोगों की दिनचर्या

ऐसे में लोगों की दिनचर्या भी पूरी तरह बदल सी गई. व्यवसायी हो या नौकरी पेशा, गृहणी हो या छात्र लॉक डाउन में हर एक की दिनचर्या प्रभावित हुई. यही जानने के लिए ईटीवी भारत परकोटा के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रहने वाले एक संयुक्त परिवार में पहुंचा.

यह भी पढ़ेंः जब हम रहेंगे ही नहीं तो ये विधानसभा और लोकसभा किस काम का : खाचरियावास

यहां रावत फैमिली के मुखिया ने बताया कि सरकार के निर्देश और कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते उनका पूरा परिवार घर में ही मौजूद है. अपनी दिनचर्या को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि सुबह रोजमर्रा के काम के बाद टेलीविजन उनका सहारा बना. पहले न्यूज़ चैनल और फिर मूवी देखकर वो और उनके भाई अपना टाइम स्पेंट कर रहे हैं. आगामी दिनों में नवरात्र के पूजा पाठ में समय देंगे.

यह भी पढ़ेंः Corona के खिलाफ जंग में एक से दो महीने का वेतन CM राहत कोष में जमा करेंगे कई Ministers

वहीं गृहिणियों की दिनचर्या में कुछ खास बदलाव नजर नहीं आया. हालांकि वो खुश इसलिए थीं, क्योंकि पूरा परिवार एक साथ समय व्यतीत कर रहा है और घर में बच्चों और पुरुषों की मौजूदगी के चलते उनकी फरमाइश पर कुछ ना कुछ खाने के लिए बनाना पड़ रहा है. महिलाओं ने अब नवरात्र और गणगौर की भी तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान घर के बच्चे कुछ बच्चों की परीक्षा स्थगित होने के चलते वो अपनी प्रिपरेशन करते दिखे. जिन बच्चों की परीक्षा संपन्न हो चुकी है, वो इस समय का आनंद लेने के लिए आपस में इंडोर गेम्स खेलने में व्यस्त रहें.

परिवार के साथ बिता रहे समय

इस दौरान कुछ बच्चों ने पतंगबाजी का भी लुत्फ उठाया. लेकिन कहीं न कहीं ये पूरा संयुक्त परिवार देश हित में घर में ही कैद रहा और लॉक डाउन का भी पूरा समर्थन किया. कोरोना के संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिए ईटीवी भारत इसी तरह सहयोग करने की अपील करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.