ETV Bharat / city

Private Sector को Competition देने के लिए जेडीए की दो नई आवासीय योजना लॉन्च, CM ने की लॉन्चिंग - housing plans to competition private sector

जेडीए के आवासीय योजनाओं में शहर की जनता एक बार फिर रुचि दिखा रही है. ऐसे में जेडीए ने अब दो नई आवासीय योजना तैयार की है, जिसकी लॉन्चिंग खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की. सीएम ने शुक्रवार को जेडीए की मोहनलाल सुखाड़िया आवासीय योजना और प्रियदर्शनी नगर योजना को लॉन्च किया है.

jaipur news  jda launches two new housing plans  housing plans to competition private sector  private sector news
Private Sector को Competition देने के लिए जेडीए की दो नई आवासीय योजना लॉन्च
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 7:52 PM IST

जयपुर. जेडीए प्रशासन शिव एंक्लेव योजना में 346 भूखंडों के लिए 46 हजार से ज्यादा आवेदन आने से उत्साहित है. यही वजह है कि अब प्राइवेट सेक्टर को कंपटीशन देने के लिए जेडीए 2 नई आवासीय योजना लेकर आया है.

Private Sector को Competition देने के लिए जेडीए की दो नई आवासीय योजना लॉन्च

सीएम अशोक गहलोत ने मुहाना मंडी के पास प्रियदर्शिनी नगर योजना और अजमेर रोड पर दहमी कलां गांव के पास मोहनलाल सुखाड़िया आवास योजना को लांच किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के अपने घर के सपने को साकार करने की दिशा में काम कर रही है. वहीं जेडीसी टी रविकांत ने योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आवासीय योजनाओं में 559 भूखंड हैं. सुखाड़िया आवासी योजना में 9 हजार 500 प्रति वर्ग मीटर की आरक्षित दर रखी गई है. जबकि प्रियदर्शिनी नगर योजना में 12 हजार 500 प्रति वर्ग मीटर की आरक्षित रखी गई है.

यह भी पढ़ेंः मंत्रियों और अधिकारियों के सदन से बाहर जाने पर बीजेपी ने किया हंगामा, कल्ला बोले- नेचुरल कॉल पर तो जाना ही पड़ेगा

योजना में केंद्र और राज्य सरकार के विभागों और राजकीय उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए 10, अनुसूचित जनजाति के लिए 6, अनुसूचित जाति के लिए 9, दिव्यांगों के लिए 5, अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए 2 और भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिवारों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान रखा गया है.

इन आवासीय योजनाओं के लॉन्चिंग के दौरान नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत और जेडीए सचिव अर्चना सिंह भी मौजूद रहे.

जयपुर. जेडीए प्रशासन शिव एंक्लेव योजना में 346 भूखंडों के लिए 46 हजार से ज्यादा आवेदन आने से उत्साहित है. यही वजह है कि अब प्राइवेट सेक्टर को कंपटीशन देने के लिए जेडीए 2 नई आवासीय योजना लेकर आया है.

Private Sector को Competition देने के लिए जेडीए की दो नई आवासीय योजना लॉन्च

सीएम अशोक गहलोत ने मुहाना मंडी के पास प्रियदर्शिनी नगर योजना और अजमेर रोड पर दहमी कलां गांव के पास मोहनलाल सुखाड़िया आवास योजना को लांच किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के अपने घर के सपने को साकार करने की दिशा में काम कर रही है. वहीं जेडीसी टी रविकांत ने योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आवासीय योजनाओं में 559 भूखंड हैं. सुखाड़िया आवासी योजना में 9 हजार 500 प्रति वर्ग मीटर की आरक्षित दर रखी गई है. जबकि प्रियदर्शिनी नगर योजना में 12 हजार 500 प्रति वर्ग मीटर की आरक्षित रखी गई है.

यह भी पढ़ेंः मंत्रियों और अधिकारियों के सदन से बाहर जाने पर बीजेपी ने किया हंगामा, कल्ला बोले- नेचुरल कॉल पर तो जाना ही पड़ेगा

योजना में केंद्र और राज्य सरकार के विभागों और राजकीय उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए 10, अनुसूचित जनजाति के लिए 6, अनुसूचित जाति के लिए 9, दिव्यांगों के लिए 5, अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए 2 और भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिवारों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान रखा गया है.

इन आवासीय योजनाओं के लॉन्चिंग के दौरान नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत और जेडीए सचिव अर्चना सिंह भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.