ETV Bharat / city

Live-in में दूसरे के साथ रह रही थी पत्नी...नाराज पति ने दिनदहाड़े उतारा मौत के घाट...गिरफ्तार - illicit murder

जयपुर में एक महिला की चाकू से ताबड़तोड़ वार करते हुए हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. अवैध संबध के चलते महिला की हत्या उसके पति ने ही की थी.

महिला मर्डर,  जयपुर में चाकू से हमला, husband murdered,  lived in livein, Jaipur News
हत्या का खुलासा
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 6:33 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 6:57 PM IST

जयपुर. राजधानी के सांगानेर थाना पुलिस ने दिनदहाड़े चाकू से ताबड़तोड़ वार करके महिला की हत्या करने के मामले का खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या उसके पति ने ही की थी. पुलिस ने आरोपी महेश भास्कर ठाकरे को गिरफ्तार किया है.

मृतक महिला जोया आसिफ दिल्ली से घूमने के लिए जयपुर आई थी और अपनी सहेली के पास स्पा सेंटर में मुलाकात की. इसके बाद दोनों सहेलियां चाय की दुकान पर चाय पी रही थी. जैसे ही जोया मलिक यहां से निकली तो पीछे से महेश भास्कर ठाकरे आया और उसने ताबड़तोड़ वार कर जोया की हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद आरोपी यहां से फरार हो गया. जोया की सहेली कामिनी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने 400 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आरोपी का पीछा शुरू किया.

हत्या का खुलासा

पढ़ें. #JeeneDo: इंस्टाग्राम से निकाला महिला का फोटो, आपत्तिजनक ऑडियो जोड़ कर किया वायरल

पुलिस ने 1500 किलोमीटर तक आरोपी का पीछा किया और उसे महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो पता चला की जोया की पुणे में 6 साल पहले दोस्ती हुई थी. इसके बाद जोया ने महेश भास्कर ठाकरे के साथ 2020 में शादी कर ली थी. शादी के कुछ समय बाद जोया अचानक से गायब हो गई. इसकी गुमशुदगी महेश ने पुणे में दर्ज करवाई. बाद में पता चला जोया महेश के साथ नहीं रहना चाहती. इस बीच जोया की मुलाकात उसके दूसरे प्रेमी साहिल के साथ हो गई. जब महेश भास्कर ने उससे बातचीत करनी चाही तो जोया ने उसके साथ ना रहने की बात कहकर साहिल के साथ रहने की बात कही. इस बात से खफा होकर महेश भास्कर ठाकरे ने जोया को जान से मारने की साजिश रची.

साजिश के तहत जैसे ही जोया मलिक जयपुर अपनी सहेली के पास मिलने के लिए आई, तो पीछे से महेश भी जयपुर आ गया और मौका देख कर रेकी करते हुए जोया की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. सांगानेर थाना पुलिस की टीम आरोपी महेश से पूछताछ कर रही है.

जयपुर. राजधानी के सांगानेर थाना पुलिस ने दिनदहाड़े चाकू से ताबड़तोड़ वार करके महिला की हत्या करने के मामले का खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या उसके पति ने ही की थी. पुलिस ने आरोपी महेश भास्कर ठाकरे को गिरफ्तार किया है.

मृतक महिला जोया आसिफ दिल्ली से घूमने के लिए जयपुर आई थी और अपनी सहेली के पास स्पा सेंटर में मुलाकात की. इसके बाद दोनों सहेलियां चाय की दुकान पर चाय पी रही थी. जैसे ही जोया मलिक यहां से निकली तो पीछे से महेश भास्कर ठाकरे आया और उसने ताबड़तोड़ वार कर जोया की हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद आरोपी यहां से फरार हो गया. जोया की सहेली कामिनी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने 400 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आरोपी का पीछा शुरू किया.

हत्या का खुलासा

पढ़ें. #JeeneDo: इंस्टाग्राम से निकाला महिला का फोटो, आपत्तिजनक ऑडियो जोड़ कर किया वायरल

पुलिस ने 1500 किलोमीटर तक आरोपी का पीछा किया और उसे महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो पता चला की जोया की पुणे में 6 साल पहले दोस्ती हुई थी. इसके बाद जोया ने महेश भास्कर ठाकरे के साथ 2020 में शादी कर ली थी. शादी के कुछ समय बाद जोया अचानक से गायब हो गई. इसकी गुमशुदगी महेश ने पुणे में दर्ज करवाई. बाद में पता चला जोया महेश के साथ नहीं रहना चाहती. इस बीच जोया की मुलाकात उसके दूसरे प्रेमी साहिल के साथ हो गई. जब महेश भास्कर ने उससे बातचीत करनी चाही तो जोया ने उसके साथ ना रहने की बात कहकर साहिल के साथ रहने की बात कही. इस बात से खफा होकर महेश भास्कर ठाकरे ने जोया को जान से मारने की साजिश रची.

साजिश के तहत जैसे ही जोया मलिक जयपुर अपनी सहेली के पास मिलने के लिए आई, तो पीछे से महेश भी जयपुर आ गया और मौका देख कर रेकी करते हुए जोया की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. सांगानेर थाना पुलिस की टीम आरोपी महेश से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Oct 27, 2021, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.