ETV Bharat / city

कोरोना का असर: हांगकांग jewellery show की तारीख में बदलाव, करीब 300 करोड़ अधर में

कोरोना वायरस का साइड इफेक्ट जयपुर के ज्वेलरी कारोबार पर भी देखने को मिला है. कोरोना वायरस की वजह से हांगकांग ज्वेलरी शो 2 महीने आगे खिसक गया है. ऐसे में जयपुर के जौहरियों के करीब 300 करोड़ रुपए भी अटक गए हैं.

in jaipur news  hong kong jewelry show  hong kong jewelry show date changes  corona virus news
जयपुर के जौहरियों के 300 करोड़ अटके...
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 6:13 PM IST

जयपुर. गुलाबी नगरी के ज्वैलरी कारोबार से जुड़े कारोबारी राजीव अरोड़ा ने बताया कि भारत और खासकर जयपुर से सबसे ज्यादा ज्वेलरी हांगकांग निर्यात की जाती है. इसे गेटवे ऑफ चाइना भी कहा जाता है, क्योंकि वाया हांगकांग होते हुए जयपुर की ज्वेलरी चाइना पहुंचती है.

जयपुर के जौहरियों के 300 करोड़ अटके...

पहले आंतरिक मामलों के चलते हांगकांग में हालात बिगड़े थे, जिसके चलते जयपुर से ज्वेलरी निर्यात नहीं हो सकी थी. लेकिन अब कोरोना वायरस ने भी कारोबार पर प्रभाव डाला है. ऐसे में सितंबर में आयोजित होने वाले हांगकांग ज्वेलरी शो को हांगकांग में हुए आंतरिक कलह के चलते स्थगित करना पड़ा था.

यह भी पढ़ेंः धौलपुर में चोरों ने ज्वेलरी शो रूम को बनाया निशाना, करीब 55 लाख रुपए लेकर हुए फरार

ऐसे में कारोबारियों को उम्मीद थी कि मार्च में होने वाले इस ज्वेलरी शो में जयपुर का माल बिक सकेगा. लेकिन कोरोना वायरस के कारण अब हांगकांग ज्वेलरी शो की तारीख एक बार फिर आगे खिसका दी गई है. ऐसे में हांगकांग ज्वेलरी शो के आगे खिसकने के कारण जयपुर के जौहरियों के करीब 300 करोड़ रुपए अटक गए हैं. क्योंकि इस शो के लिए कारोबारियों ने 300 करोड़ रुपए की ज्वेलरी और रत्न में तैयार करवा लिए थे. हालांकि जौहरियों ने माल अभी तक हांगकांग नहीं भेजा है.

जयपुर. गुलाबी नगरी के ज्वैलरी कारोबार से जुड़े कारोबारी राजीव अरोड़ा ने बताया कि भारत और खासकर जयपुर से सबसे ज्यादा ज्वेलरी हांगकांग निर्यात की जाती है. इसे गेटवे ऑफ चाइना भी कहा जाता है, क्योंकि वाया हांगकांग होते हुए जयपुर की ज्वेलरी चाइना पहुंचती है.

जयपुर के जौहरियों के 300 करोड़ अटके...

पहले आंतरिक मामलों के चलते हांगकांग में हालात बिगड़े थे, जिसके चलते जयपुर से ज्वेलरी निर्यात नहीं हो सकी थी. लेकिन अब कोरोना वायरस ने भी कारोबार पर प्रभाव डाला है. ऐसे में सितंबर में आयोजित होने वाले हांगकांग ज्वेलरी शो को हांगकांग में हुए आंतरिक कलह के चलते स्थगित करना पड़ा था.

यह भी पढ़ेंः धौलपुर में चोरों ने ज्वेलरी शो रूम को बनाया निशाना, करीब 55 लाख रुपए लेकर हुए फरार

ऐसे में कारोबारियों को उम्मीद थी कि मार्च में होने वाले इस ज्वेलरी शो में जयपुर का माल बिक सकेगा. लेकिन कोरोना वायरस के कारण अब हांगकांग ज्वेलरी शो की तारीख एक बार फिर आगे खिसका दी गई है. ऐसे में हांगकांग ज्वेलरी शो के आगे खिसकने के कारण जयपुर के जौहरियों के करीब 300 करोड़ रुपए अटक गए हैं. क्योंकि इस शो के लिए कारोबारियों ने 300 करोड़ रुपए की ज्वेलरी और रत्न में तैयार करवा लिए थे. हालांकि जौहरियों ने माल अभी तक हांगकांग नहीं भेजा है.

Intro:जयपुर- कोरोना वायरस का साइड इफेक्ट जयपुर के ज्वेलरी कारोबार पर भी देखने को मिला है। कोरोना वायरस की वजह से हांगकांग ज्वेलरी से हो तो महीने आगे खिसक गया है और ऐसे में जयपुर के जौहरियों के करीब 300 करोड रुपए भी अटक गए हैं


Body:जयपुर के ज्वैलरी कारोबार से जुड़े कारोबारी राजीव अरोड़ा ने बताया कि भारत और खासकर जयपुर से सबसे ज्यादा ज्वेलरी हांगकांग निर्यात की जाती है और इसे गेटवे ऑफ चाइना भी कहा जाता है क्योंकि वाया हांगकांग होते हुए जयपुर की ज्वेलरी चाइना पहुंचती है पहले आंतरिक मामलों के चलते हांगकांग में हालात बिगड़े थे जिसके चलते जयपुर से ज्वेलरी निर्यात नहीं हो सकी थी लेकिन अब कोरोनावायरस ने भी कारोबार पर प्रभाव डाला है। ऐसे में सितंबर में आयोजित होने वाले हांगकांग ज्वेलरी शो को हांगकांग में हुए आंतरिक कलह के चलते स्थगित करना पड़ा था ऐसे में कारोबारियों को उम्मीद थी कि मार्च में होने वाले इस ज्वेलरी शो में जयपुर का माल बिक सकेगा लेकिन कोरोनावायरस के कारण अब हांगकांग ज्वैलरी शो की तारीख एक बार फिर आगे खिसका दी गई है। ऐसे में हांगकांग ज्वैलरी शो के आगे खिसकने के कारण जयपुर के जौहरियों के करीब 300 करोड रुपए अटक गए हैं क्योंकि इस शो के लिए कारोबारियों ने 300 करोड़ रुपए की ज्वेलरी और रत्न में तैयार करवा लिए थे हालांकि जौहरियों ने माल अभी तक हांगकांग नहीं भेजा है।
बाईट- राजीव अरोड़ा, कारोबारी


Conclusion:
Last Updated : Feb 11, 2020, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.