जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में मंगलवार देर रात कार सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति पर फायरिंग कर जानलेवा हमला कर दिया. ताज्जुब की बात ये रही कि कार सवार बदमाशों के जानलेवा हमला करने के बावजूद घायल व्यक्ति ने पुलिस को घटनाक्रम की सूचना नहीं दी और अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करवाना शुरू कर दिया. लेकिन, बुधवार दोपहर को अस्पताल प्रशासन से घटनाक्रम की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल व्यक्ति से प्रकरण की जानकारी ली.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि, मुहाना थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात 9 बजे कार सवार बदमाशों ने ओमप्रकाश नाम के एक व्यक्ति पर फायरिंग कर उसे घायल कर दिया. लेकिन, घायल व्यक्ति ने घटनाक्रम के बारे में पुलिस को सूचित नहीं किया. अगले दिन जब पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी मिली तो, घायल व्यक्ति के बयानों के आधार पर धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.
पढ़ेंः पाली : वेतन नहीं मिलने पर कपड़ा मिल श्रमिकों का हंगामा, पुलिस पर पथराव
घायल व्यक्ति ने पुलिस को अपने बयानों में बातया कि, कार सवार कुछ बदमाशों ने बाइक पर जा रहे एक व्यक्ति पर फायरिंग की. निशाना चूकने के कारण वो गोली उसे लग गई. घायल हुए ओमप्रकाश ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है. लेकिन पुलिस इस पूरे प्रकरण को प्रॉपर्टी से संबंधित विवाद मानकर जांच कर रही है. पुलिस की तरफ से इस प्रकरण में कुछ लोगों को नामजद भी किया गया है. वहीं, पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि, जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर प्रकरण का खुलासा किया जाएगा.