जयपुर. राजधानी के शिप्रा पथ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गुरुवार दोपहर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया. कोरोना पॉजिटिव क्षेत्र में 1 किलोमीटर की परिधि में आने वाले तमाम इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है.
एडिशनल डीसीपी साउथ अवनीश शर्मा ने बताया की पटेल मार्ग इलाके में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के पाए जाने के बाद मध्यम मार्ग पर मानसरोवर प्लाजा से लेकर शारदा मेडिकल स्टोर और तिलक मार्ग से पटेल मार्ग चौराहे के आसपास के 1 किलोमीटर के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और नगर निगम के वाहनों द्वारा पूरे इलाके को सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः जयपुरः लॉकडाउन में घर बैठे व्हट्सऐप के जरिए ऐसे मंगा सकते हैं दवा
इसके साथ ही यह बात भी बताई गई है कि जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसने खुद को पहले ही होम आइसोलेट कर लिया था. उसके परिवार के लोग भी घर से बाहर नहीं निकल रहे थे. हालांकि कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति किन-किन लोगों के संपर्क में था. इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.