जयपुर. प्रदेश में जयपुर, जोधपुर और कोटा में 5 अप्रैल को होने वाले 6 निगम चुनाव को हाईकोर्ट ने 17 अप्रैल से 6 सप्ताह आगे बढ़ा दिए हैं. अब यह चुनाव 17 अप्रैल से 6 सप्ताह के भीतर सरकार को करवाने होंगे.
हाईकोर्ट के इस निर्णय का कांग्रेस के नेताओं ने स्वागत किया है. विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप जिस तरीके से बढ़ रहा है. उसमें कोई ऐसा काम नहीं होना चाहिए, जिससे कि आम लोगों को नुकसान हो.
यह भी पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव: Corona के डर के बीच खरीदारी करते नजर आए गुजरात के विधायक
निगम चुनाव आगे बढ़ाने की मांग केवल कांग्रेस की नहीं थी, बल्कि हर पार्टी यह चाहती थी कि ऐसे हालातों में चुनाव होने से लोगों की जान पर खतरा आ सकता है. यह मामला किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा था, बल्कि हर राजनीतिक दल यह चाहता था कि यह इलेक्शन अभी न हो.
उन्होंने कहा कि अब 6 सप्ताह का समय इन चुनाव के लिए 17 अप्रैल के बाद मिल गया है. ऐसे में उम्मीद है कि उस समय तक स्थितियां काबू में आ जाए.