ETV Bharat / city

सदन में उठा Gas connection से वंचित परिवारों का मामला, लगाए आरोप

राजस्थान विधानसभा में उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में गैस कनेक्शन से वंचित परिवारों का मामला भी उठा. उदयपुर ग्रामीण से विधायक फूलचंद मीणा ने यह मामला उठाते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री के समक्ष क्षेत्र में संचालित एक गैस एजेंसी की शिकायत भी की.

jaipur news  case of families deprived of gas connection  deprived of gas connection in rajasthan assembly
Gas connection से वंचित परिवारों का मामला
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 5:26 PM IST

जयपुर. फूलचंद मीणा का कहना था उनके क्षेत्र में ही 840 लोग गैस कनेक्शन से वंचित हैं और जिन गैस एजेंसी के पास कनेक्शन लंबित है, उन पर कार्रवाई होना चाहिए. इस दौरान फूलचंद मीणा ने यह भी कहा कि क्षेत्र में संचालित गैस एजेंसियों में एक एजेंसी न्यूटन गैस एजेंसी में 19 हजार गैस कनेक्शन है. जबकि अन्य एजेंसियों में कनेक्शन की संख्या 1 हजार से भी कम है.

Gas connection से वंचित परिवारों का मामला

मीणा ने कहा की न्यूटन गैस एजेंसी में कुछ कनेक्शन तो ऐसे हैं. जहां गैस की बुकिंग में हो जाती है और संबंधित उपभोक्ता के यहां गैस भी नहीं पहुंचती. मीणा ने कहा एजेंसी में फर्जीवाड़े की कई शिकायतें हैं, जिसकी जांच सरकार के स्तर पर होना चाहिए. वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा एक ही क्षेत्र में गैस एजेंसियों के पास गैस कनेक्शन की संख्या में इस तरह की असमानता कहीं न कहीं शंका पैदा करती है. क्योंकि एक गैस एजेंसी के पास 80 कनेक्शन दूसरे के पास 19 हजार से ज्यादा कनेक्शन जांच का विषय है.

यह भी पढ़ेंः भाजपा विधायक दल की बैठक में शहीद रतन लाल को दी गई श्रद्धांजलि, लाहोटी प्रकरण की भी रही गूंज

इस पर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए कमेटी बना देंगे. लेकिन जहां तक गैस एजेंसी का लाइसेंस निरस्त करने का है. वह अधिकार भारत सरकार के पास है और यदि अनियमितता पाई गई तो इस संबंध में भारत सरकार को भी लिखा जाएगा.

जयपुर. फूलचंद मीणा का कहना था उनके क्षेत्र में ही 840 लोग गैस कनेक्शन से वंचित हैं और जिन गैस एजेंसी के पास कनेक्शन लंबित है, उन पर कार्रवाई होना चाहिए. इस दौरान फूलचंद मीणा ने यह भी कहा कि क्षेत्र में संचालित गैस एजेंसियों में एक एजेंसी न्यूटन गैस एजेंसी में 19 हजार गैस कनेक्शन है. जबकि अन्य एजेंसियों में कनेक्शन की संख्या 1 हजार से भी कम है.

Gas connection से वंचित परिवारों का मामला

मीणा ने कहा की न्यूटन गैस एजेंसी में कुछ कनेक्शन तो ऐसे हैं. जहां गैस की बुकिंग में हो जाती है और संबंधित उपभोक्ता के यहां गैस भी नहीं पहुंचती. मीणा ने कहा एजेंसी में फर्जीवाड़े की कई शिकायतें हैं, जिसकी जांच सरकार के स्तर पर होना चाहिए. वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा एक ही क्षेत्र में गैस एजेंसियों के पास गैस कनेक्शन की संख्या में इस तरह की असमानता कहीं न कहीं शंका पैदा करती है. क्योंकि एक गैस एजेंसी के पास 80 कनेक्शन दूसरे के पास 19 हजार से ज्यादा कनेक्शन जांच का विषय है.

यह भी पढ़ेंः भाजपा विधायक दल की बैठक में शहीद रतन लाल को दी गई श्रद्धांजलि, लाहोटी प्रकरण की भी रही गूंज

इस पर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए कमेटी बना देंगे. लेकिन जहां तक गैस एजेंसी का लाइसेंस निरस्त करने का है. वह अधिकार भारत सरकार के पास है और यदि अनियमितता पाई गई तो इस संबंध में भारत सरकार को भी लिखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.