जयपुर. यह जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने दी. इस दौरान अग्रवाल ने भी कहा कि जीएसटी का प्रदेश सरकार को मिलने वाला केंद्र सरकार की ओर से फंड केवल 2 महीने का शेष है, जिसे इंसुलेटेड फंड के जरिए जल्दी ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार में सभी वर्गों के क्षेत्रों को समावेश करते हुए एक शानदार बजट पेश किया. अब आम लोगों से इसके लिए सुझाव भी दिए जा रहे हैं, ताकि बजट सत्र के दौरान ही कुछ अहम सुझाव मिले तो उसका बजट में समावेश किया जा सके.
यह भी पढ़ेंः मोदी और ट्रंप पर बरसे गहलोत, कहा- दिल्ली में आगजनी के बीच ट्रंप का दौरा दुर्भाग्यपूर्ण
इस दौरान अग्रवाल ने प्रदेश सरकार द्वारा लगाए जा रहे केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय करो के हिस्से की राशि नहीं देने के आरोपों को भी नकारा. अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार हर राज्य को नियम के अनुरूप पैसा दे रहा है. लेकिन उसके लिए जरूरी है कि जिन योजनाओं के तहत केंद्रीय सरकार के फंड से हिस्सा राशि मिलना है. उसके लिए संबंधित प्रमाण पत्र व अन्य प्रक्रिया पूरी हो.