ETV Bharat / city

स्पेशल: Short कट के चक्कर में हाइवे पर लगा दिये अवैध कट, कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं - illegal cut in highway

जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे 21 पर मानगढ़-खोखावाला के समीप अवैध रूप से कट बना हुआ है. यह कट अभी तक कईयों की मौत और सैकड़ों लोगों के घायल होने का कारण बन चुका है. पंचायत, प्रशासन, उपखंड अधिकारी, जिला कलेक्टर और पूर्व विधायक सहित दौसा के सांसद भी कई दफा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अवैध कट, कट ही बना हुआ है.

jaipur news  bassi news  illegal cut in highway  highway due to short cut
Short कट के चक्कर में हाइवे पर लगा दिये अवैध कट
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 8:39 PM IST

बस्सी (जयपुर). राजधानी के बस्सी उपखंड क्षेत्र में जयपुर-आगरा हाइवे पर स्थित मानगढ़-खोखावाला गांव में बस स्टैंड के समीप हाइवे पर अवैध रूप से कट बना हुआ है. इस कट पर आए दिन कोई न कोई सड़क हादसा होता रहता है. इन हादसों में अभी तक कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं और कईयों ने अपनी जान भी गवां दी है.

Short कट के चक्कर में हाइवे पर लगा दिये अवैध कट

ग्रामीण वैध कट बनवाने को लेकर कई बार बस्सी विधायक, बस्सी उपखण्ड अधिकारी और जयपुर जिला कलेक्टर को लिखित में शिकायत दे चुके हैं कि मानगढ़-खोखावाला बस स्टैण्ड पर कट बनाया जाए. लेकिन NHAI के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है. NHAI के परियोजना निदेशक ने जून 2017 में मानगढ़-खोखावाला बस स्टैण्ड का निरीक्षण कर जल्द रोड क्रॉसिंग कट बनवाने को आश्वासन दिया था, जो आज तक कुछ भी नहीं हुआ. अधिकारी चैन की नींद सोए हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः स्पेशल: शहीद की बिटिया का जज्बा, Army ऑफिसर बनकर करना चाहती है देश सेवा

जानकारी के मुताबिक बैनाड़ा मोड़ से दयारामपुरा के बीच कोई रोड क्रॉसिंग कट नहीं है, जिसकी दूरी करीब 4.5 किलोमीटर हैं. साल 2004 से दिसम्बर 2017 तक मानगढ़-खोखावाला बस स्टैण्ड के आसपास दुर्घटनाओं की तरफ नजर डालें तो स्थिति बेहद खराब है. विगत 10 से 12 साल में पुलिस रिकार्ड में दर्ज 52 दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 34 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं और 21 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है. साल 2017 से लेकर जनवरी 2020 तक आंकड़ा और बढ़ चुका है.

कई ऐसी घटनाएं, जिनका कोई पुलिस रिकार्ड नहीं...

वहीं कई बार ऐसे सड़क हादसे हुए, जिनका कोई पुलिस रिकार्ड ही नहीं है. हाइवे के दोनों तरफ ग्रामीण बसे हुए हैं और दोनों तरफ ग्रामीणों की कृषि की जमीन है. ऐसे में अगर मानगढ़-खोखावाला बस स्टैण्ड पर रोड क्रॉसिंग कट बनता है तो दर्जन भर गांवों को आवागमन में फायदा होगा. मानगढ़-खोखावाला, खेड़ी, घाटा, पालावाला, ईस्वरवाला, लसाड़िया, हिम्मतपुरा, जितावाला, दुदावाला, फालियावास सहित अनेक गांवों के ग्रामीणों को फायदा होगा. हाल ही में दौसा सांसद जसकोर मीणा ने मानगढ़ खोखावाला बस स्टैण्ड पर वैध रोड़ क्रॉसिंग कट बनवाने के लिए केन्द्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में गलत काम का पर्दाफाश, 17 युवतियां और 10 युवक गिरफ्तार

क्या कहना है ग्रामीणों का...

स्थानीय निवासी विक्रम जांगिड़ ने कहा कि दयारामपूरा से बैनाड़ा मोड़ के बीच 4 किलोमीटर की दूरी में कोई वैध रोड़ क्रॉसिंग कट नहीं है. ग्रामीणों ने अपनी सुविधा को देखते हुए मानगढ़-खोखावाला बस स्टैण्ड पर अवैध कट बना लिया है, जिस पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. कई बार प्रसाशन को अवगत भी कराया गया, लेकिन प्रसाशन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है. लेकिन यहां कट बनना चाहिए.

ग्रामीण सूरज पण्डित ने बताया कि इस अवैध कट पर पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. ग्रामीणों ने वैध कट बनवाने को लेकर धरना भी दिया था, लेकिन कोई हल नहीं निकला. प्रसाशन को जानकारी होने के बावजूद भी आंखें मूंदे हुए हैं.

समाज सेवी हरिमोहन शर्मा ने बताया कि इस अवैध कट पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी बस्सी, जिला कलेक्टर जयपुर, पूर्व विधायक ने NHAI को पत्र लिखकर वैध कट बनवाने की मांग की है. हाल ही में दौसा सासंद ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर वैध कट बनवाने की मांग की है.

सब इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद ने बताया कि कानोता थाना इलाके में मानगढ़- खोखावाला बस स्टैण्ड पर जो अवैध कट बना हुआ है. वहां पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. पुलिस ने NHAI के अधिकारियों को लिखा है कि यहां वैध कट होना चाहिए. ताकि सड़क हादसे न हों. पूर्व मंत्री कन्हैया लाल मीणा ने कहा कि उन्होंने केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को मानगढ़-खोखावाला में वैध कट बनवाने की मांग की है.

बस्सी (जयपुर). राजधानी के बस्सी उपखंड क्षेत्र में जयपुर-आगरा हाइवे पर स्थित मानगढ़-खोखावाला गांव में बस स्टैंड के समीप हाइवे पर अवैध रूप से कट बना हुआ है. इस कट पर आए दिन कोई न कोई सड़क हादसा होता रहता है. इन हादसों में अभी तक कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं और कईयों ने अपनी जान भी गवां दी है.

Short कट के चक्कर में हाइवे पर लगा दिये अवैध कट

ग्रामीण वैध कट बनवाने को लेकर कई बार बस्सी विधायक, बस्सी उपखण्ड अधिकारी और जयपुर जिला कलेक्टर को लिखित में शिकायत दे चुके हैं कि मानगढ़-खोखावाला बस स्टैण्ड पर कट बनाया जाए. लेकिन NHAI के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है. NHAI के परियोजना निदेशक ने जून 2017 में मानगढ़-खोखावाला बस स्टैण्ड का निरीक्षण कर जल्द रोड क्रॉसिंग कट बनवाने को आश्वासन दिया था, जो आज तक कुछ भी नहीं हुआ. अधिकारी चैन की नींद सोए हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः स्पेशल: शहीद की बिटिया का जज्बा, Army ऑफिसर बनकर करना चाहती है देश सेवा

जानकारी के मुताबिक बैनाड़ा मोड़ से दयारामपुरा के बीच कोई रोड क्रॉसिंग कट नहीं है, जिसकी दूरी करीब 4.5 किलोमीटर हैं. साल 2004 से दिसम्बर 2017 तक मानगढ़-खोखावाला बस स्टैण्ड के आसपास दुर्घटनाओं की तरफ नजर डालें तो स्थिति बेहद खराब है. विगत 10 से 12 साल में पुलिस रिकार्ड में दर्ज 52 दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 34 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं और 21 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है. साल 2017 से लेकर जनवरी 2020 तक आंकड़ा और बढ़ चुका है.

कई ऐसी घटनाएं, जिनका कोई पुलिस रिकार्ड नहीं...

वहीं कई बार ऐसे सड़क हादसे हुए, जिनका कोई पुलिस रिकार्ड ही नहीं है. हाइवे के दोनों तरफ ग्रामीण बसे हुए हैं और दोनों तरफ ग्रामीणों की कृषि की जमीन है. ऐसे में अगर मानगढ़-खोखावाला बस स्टैण्ड पर रोड क्रॉसिंग कट बनता है तो दर्जन भर गांवों को आवागमन में फायदा होगा. मानगढ़-खोखावाला, खेड़ी, घाटा, पालावाला, ईस्वरवाला, लसाड़िया, हिम्मतपुरा, जितावाला, दुदावाला, फालियावास सहित अनेक गांवों के ग्रामीणों को फायदा होगा. हाल ही में दौसा सांसद जसकोर मीणा ने मानगढ़ खोखावाला बस स्टैण्ड पर वैध रोड़ क्रॉसिंग कट बनवाने के लिए केन्द्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में गलत काम का पर्दाफाश, 17 युवतियां और 10 युवक गिरफ्तार

क्या कहना है ग्रामीणों का...

स्थानीय निवासी विक्रम जांगिड़ ने कहा कि दयारामपूरा से बैनाड़ा मोड़ के बीच 4 किलोमीटर की दूरी में कोई वैध रोड़ क्रॉसिंग कट नहीं है. ग्रामीणों ने अपनी सुविधा को देखते हुए मानगढ़-खोखावाला बस स्टैण्ड पर अवैध कट बना लिया है, जिस पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. कई बार प्रसाशन को अवगत भी कराया गया, लेकिन प्रसाशन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है. लेकिन यहां कट बनना चाहिए.

ग्रामीण सूरज पण्डित ने बताया कि इस अवैध कट पर पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. ग्रामीणों ने वैध कट बनवाने को लेकर धरना भी दिया था, लेकिन कोई हल नहीं निकला. प्रसाशन को जानकारी होने के बावजूद भी आंखें मूंदे हुए हैं.

समाज सेवी हरिमोहन शर्मा ने बताया कि इस अवैध कट पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी बस्सी, जिला कलेक्टर जयपुर, पूर्व विधायक ने NHAI को पत्र लिखकर वैध कट बनवाने की मांग की है. हाल ही में दौसा सासंद ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर वैध कट बनवाने की मांग की है.

सब इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद ने बताया कि कानोता थाना इलाके में मानगढ़- खोखावाला बस स्टैण्ड पर जो अवैध कट बना हुआ है. वहां पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. पुलिस ने NHAI के अधिकारियों को लिखा है कि यहां वैध कट होना चाहिए. ताकि सड़क हादसे न हों. पूर्व मंत्री कन्हैया लाल मीणा ने कहा कि उन्होंने केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को मानगढ़-खोखावाला में वैध कट बनवाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.