ETV Bharat / city

स्टेट प्रभारी एसीएस वीनू गुप्ता ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा - COVID-19 case in rajasthan

सार्व​जनिक निर्माण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव और स्टेट क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रभारी वीनू गुप्ता ने गुरुवार को जेडीए की तरफ से बनाए गए दो क्वॉरेंटाइन सेंटरों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया.

जयपुर न्यूज, एसीएस वीनू गुप्ता, वीनू गुप्ता का क्वॉरेंटाइन सेंटरों का दौरा, Jaipur News, ACS Veenu Gupta, Veenu Gupta Visit Quarantine Centers
एसीएस वीनू गुप्ता ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का लिया फीडबैक
author img

By

Published : May 22, 2020, 7:45 AM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के प्रकोप में हर गुजरते दिन के साथ वृद्धि हो रही है. जिसको देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी काफी सतर्कता बरतते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में सार्व​जनिक निर्माण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव और स्टेट क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रभारी वीनू गुप्ता ने गुरुवार को जेडीए की ओर से बनाए गए दो क्वॉरेंटाइन सेंटरों का दौरा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सेंटर पर मौजूद परिवारों से बातचीत कर व्यवस्थाओं पर उनका फीडबैक लिया.

पढ़ें : यूपी सरकार ने संकीर्ण सोच का परिचय दिया है...इस संकट की घड़ी में मदद लेने से कोई नीचा नहीं हो जाएगाः पायलट

गुप्ता ने महला रोड पर ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय और अजमेर रोड स्थित मणिपाल विश्वविद्यालय में कोविड-19 से संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा किया. गुप्ता ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ही आवश्यक दवाईयां रखने के निर्देश दिए, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से क्वॉरेंटाइन सेंटर पर नियमित रूप से सुबह-शाम समुचित सफाई व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए.

पढ़ेंः वंदे भारत अभियान के तहत विदेशों में फंसे राजस्थानी 22 मई को पहुंचेगे जयपुर

परिवारों से लिया फीडबैक...

एसीएस वीनू गुप्ता को सेंटर में रह रहे स्त्री, पुरूषों और बच्चों ने सेंटर पर उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन और अन्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए इसे संतोषजनक बताया. इस अवसर पर क्वॉरेंटाइन प्रभारी और जोन उपायुक्त मान सिंह मीणा ने भी अतिरिक्त मुख्य सचिव को क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के प्रकोप में हर गुजरते दिन के साथ वृद्धि हो रही है. जिसको देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी काफी सतर्कता बरतते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में सार्व​जनिक निर्माण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव और स्टेट क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रभारी वीनू गुप्ता ने गुरुवार को जेडीए की ओर से बनाए गए दो क्वॉरेंटाइन सेंटरों का दौरा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सेंटर पर मौजूद परिवारों से बातचीत कर व्यवस्थाओं पर उनका फीडबैक लिया.

पढ़ें : यूपी सरकार ने संकीर्ण सोच का परिचय दिया है...इस संकट की घड़ी में मदद लेने से कोई नीचा नहीं हो जाएगाः पायलट

गुप्ता ने महला रोड पर ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय और अजमेर रोड स्थित मणिपाल विश्वविद्यालय में कोविड-19 से संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा किया. गुप्ता ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ही आवश्यक दवाईयां रखने के निर्देश दिए, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से क्वॉरेंटाइन सेंटर पर नियमित रूप से सुबह-शाम समुचित सफाई व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए.

पढ़ेंः वंदे भारत अभियान के तहत विदेशों में फंसे राजस्थानी 22 मई को पहुंचेगे जयपुर

परिवारों से लिया फीडबैक...

एसीएस वीनू गुप्ता को सेंटर में रह रहे स्त्री, पुरूषों और बच्चों ने सेंटर पर उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन और अन्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए इसे संतोषजनक बताया. इस अवसर पर क्वॉरेंटाइन प्रभारी और जोन उपायुक्त मान सिंह मीणा ने भी अतिरिक्त मुख्य सचिव को क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.