ETV Bharat / city

नागौर कांड: कांग्रेस की जांच कमेटी ने पायलट को सौंपी रिपोर्ट, SP की कार्यशैली पर उठे सवाल - Dalit harassment case

नागौर में हुए दलित उत्पीड़न मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट डिप्टी सीएम सचिन पायलट को सौंप दी है. जांच कमेटी ने अपनी पूरी रिपोर्ट को बंद लिफाफे में सौंपा है. वहीं, अब सचिन पायलट रिपोर्ट को कांग्रेस कांग्रेस आलाकमान के पास दिल्ली पहुंचाएंगे.

कांग्रेस की जांच कमेटी ने सचिन पायलट को सौंपी रिपोर्ट, Congress's investigation committee submitted report to Sachin Pilot
कांग्रेस की जांच कमेटी ने सचिन पायलट को सौंपी रिपोर्ट
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 12:49 PM IST

जयपुर. नागौर के पांचौड़ी थाना इलाके में दलित युवकों के साथ हुए अमानवीय कृत्य के बाद सियासी उबाल लगातार बढ़ता जा रहा है. इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी एक जांच कमेटी बनाई थी, जिसकी रिपोर्ट उन्हें मिल चुकी है. जांच कमेटी ने अपनी पूरी रिपोर्ट को बंद लिफाफे में सौंपा है.

कांग्रेस की जांच कमेटी ने सचिन पायलट को सौंपी रिपोर्ट

वहीं, प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं की माने तो जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में इस मामले में पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार माना है. सूत्रों की मानें तो रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर समय रहते पुलिस इस मामले को हैंडल कर लेती और आरोपियों के खिलाफ तुरंत एक्शन ले लेती तो मामला इतना नहीं बिगड़ता.

पढ़ें- नागौर और जैसलमेर के बाद अब सिरोही में दलित छात्र से मारपीट का VIDEO VIRAL

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट को रिपोर्ट सौंपने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जांच कमेटी ने सोमवार को विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल से मुलाकात कर उन्हें भी इस मामले में अवगत करवाया. खास बात यह है कि इसमें एसपी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया गया है. जिस पर कार्रवाई के लिए प्रदेश की भाजपा और आरएलपी पार्टी लगातार कहती नजर आ रही है. अब इस रिपोर्ट के आने के बाद माना जा रहा है की इस मामले में कई और पुलिस अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है. क्योंकि यह रिपोर्ट सचिन पायलट कांग्रेस आलाकमान के पास दिल्ली पहुंचाएंगे.

पढ़ें- नागौर दलित उत्पीड़न मामला: पीड़ित युवकों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल

दरअसल नागौर के पांचौड़ी थाना इलाके में दलित युवकों के साथ अमानवीय कृत्य मामले की गूंज देश भर में होने के बाद कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर सचिन पायलट ने संगठन स्तर पर इसकी जांच करने के लिए संगठन महामंत्री महेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल और विधायक हरीश मीणा की एक कमेटी बनाई थी. कमेटी ने 2 दिन तक नागौर में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और अब यह रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को सौंपी गई है.

जयपुर. नागौर के पांचौड़ी थाना इलाके में दलित युवकों के साथ हुए अमानवीय कृत्य के बाद सियासी उबाल लगातार बढ़ता जा रहा है. इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी एक जांच कमेटी बनाई थी, जिसकी रिपोर्ट उन्हें मिल चुकी है. जांच कमेटी ने अपनी पूरी रिपोर्ट को बंद लिफाफे में सौंपा है.

कांग्रेस की जांच कमेटी ने सचिन पायलट को सौंपी रिपोर्ट

वहीं, प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं की माने तो जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में इस मामले में पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार माना है. सूत्रों की मानें तो रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर समय रहते पुलिस इस मामले को हैंडल कर लेती और आरोपियों के खिलाफ तुरंत एक्शन ले लेती तो मामला इतना नहीं बिगड़ता.

पढ़ें- नागौर और जैसलमेर के बाद अब सिरोही में दलित छात्र से मारपीट का VIDEO VIRAL

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट को रिपोर्ट सौंपने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जांच कमेटी ने सोमवार को विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल से मुलाकात कर उन्हें भी इस मामले में अवगत करवाया. खास बात यह है कि इसमें एसपी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया गया है. जिस पर कार्रवाई के लिए प्रदेश की भाजपा और आरएलपी पार्टी लगातार कहती नजर आ रही है. अब इस रिपोर्ट के आने के बाद माना जा रहा है की इस मामले में कई और पुलिस अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है. क्योंकि यह रिपोर्ट सचिन पायलट कांग्रेस आलाकमान के पास दिल्ली पहुंचाएंगे.

पढ़ें- नागौर दलित उत्पीड़न मामला: पीड़ित युवकों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल

दरअसल नागौर के पांचौड़ी थाना इलाके में दलित युवकों के साथ अमानवीय कृत्य मामले की गूंज देश भर में होने के बाद कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर सचिन पायलट ने संगठन स्तर पर इसकी जांच करने के लिए संगठन महामंत्री महेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल और विधायक हरीश मीणा की एक कमेटी बनाई थी. कमेटी ने 2 दिन तक नागौर में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और अब यह रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.