जयपुर. राज्य के 49 निकायों में 16 नवंबर को होने वाले सदस्य पदों के चुनाव में नाम वापसी की अवधि पूर्ण होने के बाद कुल 7 हजार 944 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं. प्रदेश के 14 वार्डों में प्रत्याशी निर्विरोध निकायों के सदस्य बन गए हैं. आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि राज्य के 2 हजार 105 वार्डों में कुल 10 हजार 910 उम्मीदवारों ने 13 हजार 268 नामांकन पत्र दाखिल किए थे.
समीक्षा में 2 हजार 759 नामांकन पत्र विभिन्न कमियों के चलते खारिज किए गए. इस तरह 9 हजार 523 उम्मीदवारों के 10 हजार 509 नामांकन पत्र सही पाए गए हैं. इनमें से नाम वापसी के आखिरी दिन शुक्रवार को 1 हजार 565 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापिस ले लिया. अब राज्य में नगर निकाय आम चुनाव-2019 में अंतिम रूप से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 7 हजार 944 रह गई है.
राजपुरोहित ने बताया कि नाम वापसी के बाद शेष बचे उम्मीदवारों को 9 नवम्बर को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. सभी 49 निकायों पर 16 नवंबर को सदस्य पदों के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. इन पदों के लिए 19 नवंबर को मतगणना करवाई जाएगी. अध्यक्ष का चुनाव 26 नवंबर और उपाध्यक्ष का 27 नवंबर को करवाया जाएगा. बता दें कि इस चुनाव में कुल 33 लाख 6 हजार 912 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिनमें से 17 लाख 5 हजार 1 पुरुष, 16 लाख 1 हजार 864 महिलाएं और 47 अन्य मतदाता शामिल हैं.