जयपुर. राजधानी जयपुर में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है. आमेर इलाके में भी चोर आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. आमेर थाना इलाके में देर रात चोरों ने सूने मकाने के ताले तोड़कर सोने- चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ले गए.
बताया जा रहा है कि मकान मालिक का पुरा परिवार अजीतगढ़ के पास गांव में सवामणी में गए हुए थे. देर रात चोरों ने मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़ा, लेकिन ताला नहीं टूटा. जिसके बाद चोरों ने कुंडों को तोड़ दिया. चोरों ने आलमारी के अंदर रखे सोने और चांदी के आभूषण के साथ नकदी चुरा ले गए. जिसमें सोने से बने 11 तोले के आभूषण, 3 किलो चांदी के आभूषण और 1 लाख से अधिक की राशि नकदी थी.
पढ़ेंः जयपुर: वाहन चोरों पर लगाम लगाने के लिए DST ने कसी कमर, चलाया जा रहा विशेष अभियान
इधर सूचना पर आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोरी की वारदात से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह आमेर इलाके के बड़ी का बास क्षेत्र में भी चोरी की घटना हुई थी. जहां चोरों ने सरकारी स्कूल को ही निशाना बनाया था. स्कूल से कई सामान चोरी हुए थे. हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.