ETV Bharat / city

जयपुरः आमेर इलाके में चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 10:37 PM IST

जयपुर में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है. ताजा मामला आमेर का है. जहां चोरो ने एक घर का कुंडा तोड़कर अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण साहित 1 लाख से अधिक नकदी चुरा ले गए. इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली.

jaipur news, etv bharat hindi news
चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना

जयपुर. राजधानी जयपुर में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है. आमेर इलाके में भी चोर आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. आमेर थाना इलाके में देर रात चोरों ने सूने मकाने के ताले तोड़कर सोने- चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ले गए.

बताया जा रहा है कि मकान मालिक का पुरा परिवार अजीतगढ़ के पास गांव में सवामणी में गए हुए थे. देर रात चोरों ने मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़ा, लेकिन ताला नहीं टूटा. जिसके बाद चोरों ने कुंडों को तोड़ दिया. चोरों ने आलमारी के अंदर रखे सोने और चांदी के आभूषण के साथ नकदी चुरा ले गए. जिसमें सोने से बने 11 तोले के आभूषण, 3 किलो चांदी के आभूषण और 1 लाख से अधिक की राशि नकदी थी.

चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना

पढ़ेंः जयपुर: वाहन चोरों पर लगाम लगाने के लिए DST ने कसी कमर, चलाया जा रहा विशेष अभियान

इधर सूचना पर आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोरी की वारदात से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह आमेर इलाके के बड़ी का बास क्षेत्र में भी चोरी की घटना हुई थी. जहां चोरों ने सरकारी स्कूल को ही निशाना बनाया था. स्कूल से कई सामान चोरी हुए थे. हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है. आमेर इलाके में भी चोर आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. आमेर थाना इलाके में देर रात चोरों ने सूने मकाने के ताले तोड़कर सोने- चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ले गए.

बताया जा रहा है कि मकान मालिक का पुरा परिवार अजीतगढ़ के पास गांव में सवामणी में गए हुए थे. देर रात चोरों ने मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़ा, लेकिन ताला नहीं टूटा. जिसके बाद चोरों ने कुंडों को तोड़ दिया. चोरों ने आलमारी के अंदर रखे सोने और चांदी के आभूषण के साथ नकदी चुरा ले गए. जिसमें सोने से बने 11 तोले के आभूषण, 3 किलो चांदी के आभूषण और 1 लाख से अधिक की राशि नकदी थी.

चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना

पढ़ेंः जयपुर: वाहन चोरों पर लगाम लगाने के लिए DST ने कसी कमर, चलाया जा रहा विशेष अभियान

इधर सूचना पर आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोरी की वारदात से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह आमेर इलाके के बड़ी का बास क्षेत्र में भी चोरी की घटना हुई थी. जहां चोरों ने सरकारी स्कूल को ही निशाना बनाया था. स्कूल से कई सामान चोरी हुए थे. हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.