जयपुर. आमेर के काकरेल गांव में अवैध शराब बनाई जा रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए एक दर्जन करीब अवैध हथकढ़ शराब की भट्टियां नष्ट की है. अवैध हथकढ़ शराब बनाने के अन्य उपकरण भी नष्ट किए गए हैं. पुलिस ने मौके पर काफी मात्रा में वाश नष्ट किया है और 35 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की है. पुलिस की भनक लगते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए. पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक आमेर थाना इलाके में आवेदन कर शराब की सूचना पर स्पेशल टीम गठित की गई. एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में एसएचओ आमेर शिव नारायण यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस ने काकरेल गांव की कई ढाणियों में दबिश दी. इस दौरान अवैध हथकढ़ शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया गया. पुलिस की टीम ने आमेर थाना इलाके के काकरेल गांव में दबिश देकर 3000 लीटर अवैध वॉश और निर्माण सामग्री की भट्टियां समेत अन्य उपकरण नष्ट किए हैं. मौके पर 35 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. एक आरोपी कमलेश के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: SSC की परीक्षा में खुद की जगह फर्जी परीक्षार्थी बैठाने वाला युवक गिरफ्तार
पुलिस इलाके में लगातार निगरानी बनाए हुए हैं. कहीं पर भी अवैध शराब का कारोबार संचालित होना पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आमेर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.