जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को सामुहिक अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए, टोंक रोड पर सड़क सीमा और मकान के सेटबैक में अवैध निर्माण को हटाया. साथ ही कटेवा नगर में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया.
जानकारी के अनुसार जोन 4 के टोंक रोड स्थित महावीर नगर में दुकानदारों ने सड़क सीमा में अवैध रूप से निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था. टोंक रोड स्थित बालाजी टावर पार्किंग क्षेत्र में दो कमरों का अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया था. जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त किया गया है.
यह भी पढ़ें- जयुपर : 5 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के 11 वाहन बरामद
वहीं जोन 5 में कटेवा नगर के प्लॉट संख्या 57 में तीसरी मंजिल के ऊपर अवैध रूप से दीवार का निर्माण किया जा रहा था, जिसे ध्वस्त किया गया. मंगलम अर्पण में अवैध रूप से सेटबैक कवर कर 50x100 फीट में ये निर्माण किया गया था.
यह भी पढ़ें- जयपुरः स्कूटी पर जा रही महिला कांस्टेबल को डंपर ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
बता दें कि टोंक रोड स्थित बालाजी टावर में पार्किंग के जगह पर दुकानें बनाई गई थी, जिस पर कोर्ट से स्थगन आदेश भी था. इसे लेकर जेडीए की ओर से प्रभावी पैरवी के बाद स्थगन आदेश हटा और जेडीए ने यहां 4 दुकानों को ध्वस्त कर दिया.