जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर इलाके में पति ने पत्नी को बेटियों समेत घर से बाहर निकाल दिया. इतना ही नहीं महिला के पति ने ससुराल पहुंचकर कर भी उसे धमकाया और उनपर तेजाब फेंकने की धमकी दी. जिसपर पत्नी ने थाने पहुंचकर पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. महिला थाना पुलिस के मुताबिक आमेर निवासी पीड़ित महिला की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.
शिकायत में बताया गया कि महिला की शादी चांदपोल निवासी शिवकुमार के साथ शादी हुई थी. कुछ समय के बाद उन्हें बेटी हुई तो पति और ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया. उसके बाद दूसरी बेटी पैदा हुई तो पति ने मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके बाद पत्नी को बेटियों के साथ घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता की रिपोर्ट के मुताबिक पति ने कहा कि बेटा नहीं दे सकती तो आपका कोई काम नहीं है. घर से निकल जा और वापस कभी मत आना.
10 महीने से मायके में रह रही पीड़िता: पीड़िता ने मायके आकर (husband beats wife for not having son in jaipur) अपने परिजनों को सारी समस्या बताई. परिजनों की ओर से बातचीत करके मामले का समाधान करने का भी प्रयास किया गया, लेकिन कोई सहमति नहीं बनी. 10 महीने से महिला अपने पिता के घर रह रही थी. इस दौरान लगातार परिजन समझौते का प्रयास कर रहे थे. लेकिन कोई बात नहीं बन पाई.
कुछ दिन पहले महिला का पति उसके घर पर आया और पूरे मोहल्ले के सामने उसे और दोनों बेटियों पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दीपावली से पहले दोनों में कुछ सहमति बनी थी, जिसके बाद वो फिर से ससुराल चली गई. लेकिन फिर से पति ने मारपीट करके वापस भगा दिया. जिसके बाद से पीड़ित महिला अपने पीहर में ही रह रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.