ETV Bharat / city

पति ने पत्नी को बेटियों समेत घर से निकाला, तेजाब फेंकने की भी दी धमकी - Jaipur Crime News

जयपुर में दो बेटियां होने पर पति ने पत्नि को बेटियों समेत घर से निकाल (Jaipur Crime News) दिया. इसके साथ ही वो लगातार उनपर तेजाब फेंकने की धमकी देता था. पीड़िता ने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

man kicked wife with daughters out of the house in jaipur
जयपुर में बेटी होने पर पत्नि को घर से निकाला
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 1:54 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर इलाके में पति ने पत्नी को बेटियों समेत घर से बाहर निकाल दिया. इतना ही नहीं महिला के पति ने ससुराल पहुंचकर कर भी उसे धमकाया और उनपर तेजाब फेंकने की धमकी दी. जिसपर पत्नी ने थाने पहुंचकर पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. महिला थाना पुलिस के मुताबिक आमेर निवासी पीड़ित महिला की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.

शिकायत में बताया गया कि महिला की शादी चांदपोल निवासी शिवकुमार के साथ शादी हुई थी. कुछ समय के बाद उन्हें बेटी हुई तो पति और ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया. उसके बाद दूसरी बेटी पैदा हुई तो पति ने मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके बाद पत्नी को बेटियों के साथ घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता की रिपोर्ट के मुताबिक पति ने कहा कि बेटा नहीं दे सकती तो आपका कोई काम नहीं है. घर से निकल जा और वापस कभी मत आना.

पढ़ें-पत्नी ने बेटी को दिया था जन्म तो पति ने निकाल दिया घर से बाहर...अब फोन पर बोला तलाक...तलाक...तलाक

10 महीने से मायके में रह रही पीड़िता: पीड़िता ने मायके आकर (husband beats wife for not having son in jaipur) अपने परिजनों को सारी समस्या बताई. परिजनों की ओर से बातचीत करके मामले का समाधान करने का भी प्रयास किया गया, लेकिन कोई सहमति नहीं बनी. 10 महीने से महिला अपने पिता के घर रह रही थी. इस दौरान लगातार परिजन समझौते का प्रयास कर रहे थे. लेकिन कोई बात नहीं बन पाई.

कुछ दिन पहले महिला का पति उसके घर पर आया और पूरे मोहल्ले के सामने उसे और दोनों बेटियों पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दीपावली से पहले दोनों में कुछ सहमति बनी थी, जिसके बाद वो फिर से ससुराल चली गई. लेकिन फिर से पति ने मारपीट करके वापस भगा दिया. जिसके बाद से पीड़ित महिला अपने पीहर में ही रह रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर इलाके में पति ने पत्नी को बेटियों समेत घर से बाहर निकाल दिया. इतना ही नहीं महिला के पति ने ससुराल पहुंचकर कर भी उसे धमकाया और उनपर तेजाब फेंकने की धमकी दी. जिसपर पत्नी ने थाने पहुंचकर पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. महिला थाना पुलिस के मुताबिक आमेर निवासी पीड़ित महिला की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.

शिकायत में बताया गया कि महिला की शादी चांदपोल निवासी शिवकुमार के साथ शादी हुई थी. कुछ समय के बाद उन्हें बेटी हुई तो पति और ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया. उसके बाद दूसरी बेटी पैदा हुई तो पति ने मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके बाद पत्नी को बेटियों के साथ घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता की रिपोर्ट के मुताबिक पति ने कहा कि बेटा नहीं दे सकती तो आपका कोई काम नहीं है. घर से निकल जा और वापस कभी मत आना.

पढ़ें-पत्नी ने बेटी को दिया था जन्म तो पति ने निकाल दिया घर से बाहर...अब फोन पर बोला तलाक...तलाक...तलाक

10 महीने से मायके में रह रही पीड़िता: पीड़िता ने मायके आकर (husband beats wife for not having son in jaipur) अपने परिजनों को सारी समस्या बताई. परिजनों की ओर से बातचीत करके मामले का समाधान करने का भी प्रयास किया गया, लेकिन कोई सहमति नहीं बनी. 10 महीने से महिला अपने पिता के घर रह रही थी. इस दौरान लगातार परिजन समझौते का प्रयास कर रहे थे. लेकिन कोई बात नहीं बन पाई.

कुछ दिन पहले महिला का पति उसके घर पर आया और पूरे मोहल्ले के सामने उसे और दोनों बेटियों पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दीपावली से पहले दोनों में कुछ सहमति बनी थी, जिसके बाद वो फिर से ससुराल चली गई. लेकिन फिर से पति ने मारपीट करके वापस भगा दिया. जिसके बाद से पीड़ित महिला अपने पीहर में ही रह रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.