जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में प्रेमिका के पति की गैरमौजूदगी में उससे मिलने उसके घर पहुंचना एक प्रेमी को काफी महंगा साबित हुआ. प्रेमिका का पति अचानक घर आ गया, जिसपर प्रेमिका ने अपने प्रेमी को कमरे के टांड पर छिपा दिया. लेकिन, पर्दे के नीचे से प्रेमी के पैर दिखाई देने पर आगबबूला हुए प्रेमिका के पति ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर प्रेमी को गंभीर घायल कर दिया.
फिलहाल, गंभीर रूप से घायल हुए प्रेमी दीपक कुमार का एसएमएस अस्पताल के पॉलीट्रोमा वार्ड में इलाज जारी है. पुलिस ने दीपक के पर्चा बयान के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. पर्चा बयान में दीपक ने पुलिस को यह बताया कि वह 5 साल पहले ऑटो चलाता था और इस दौरान उसकी मुलाकात सिमरन उर्फ रेखा से हुई. जिसके बाद दोनों में गहरी दोस्ती हो गई और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे.
सिमरन पहले से शादीशुदा थी, लेकिन इसके बावजूद भी वह अपने पति को धोखा देकर दीपक से चोरी-छिपे मिला करती थी. अपने पति की गैरमौजूदगी में दीपक को मिलने के लिए अपने घर पर बुलाया करती थी. बुधवार को भी सिमरन ने दीपक को मिलने के लिए अपने घर पर बुलाया और तभी अचानक सिमरन का पति रवि सिंधी घर पहुंच गया.
इस पर सिमरन ने अपने प्रेमी को अपने पति से बचाने के लिए कमरे के टांड पर पर्दे के पीछे छिपा दिया. सिमरन के पति ने कमरे में आकर जब पंखे को तेज किया तो पंखे की हवा के चलते टांड का पर्दा उड़ने लगा, जिसके चलते पर्दे के नीचे से टांड में छिपे दीपक के पैर दिखाई देने लगे. जिसे देखकर सिमरन का पति रवि सिंधी गुस्से से आगबबूला हो गया और उसने दीपक को खींच कर टांड से बाहर निकाल कर जमीन पर गिरा दिया.
इसके बाद रवि ने चाकू से दीपक के चेहरे, गाल, बगल और छाती पर ताबड़तोड़ वार कर उसे लहूलुहान कर दिया. इसके बाद आरोपी रवि अपनी पत्नी के प्रेमी दीपक को लहूलुहान अवस्था में छोड़कर मौके से भाग निकला. शोर शराबा सुनकर आसपास रहने वाले लोगों ने मौके पर पहुंचकर दीपक को गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. फिलहाल, पुलिस ने दीपक के पर्चा बयान के आधार पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी रवि की तलाश शुरू की है.