जयपुर. जालोर जिले में सरकारी स्कूल के हॉस्टल के वार्डन से परेशान होकर बच्चों के हॉस्टल से भागने के मामले में अब राज्य मानवाधिकार आयोग ने प्रसंज्ञान लिया (GK Vyas on Children Hostel Escape Case) है. आयोग के अध्यक्ष न्यायाधिपति गोपाल कृष्ण व्यास ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आयुक्त एवं शासन सचिव और जालोर जिला कलेक्टर को इस मामले की जांच करवाकर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.
मामला जालोर जिले में रानीवाड़ा इलाके के चांडपुरा गांव की देवनारायण राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का है. जहां 10वीं और 11वीं के विद्यार्थी हॉस्टल वार्डन से परेशान होकर हॉस्टल की दीवार फांदकर भाग निकले. सर्द रात में करीब 90 किमी का सफर तय कर यह 16 छात्र जिला कलेक्टर से मिले और वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
इस मामले में राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायाधिपति गोपाल कृष्ण व्यास (Rajasthan Human Rights Commission) ने प्रसंज्ञान लेते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आयुक्त एवं शासन सचिव और जालोर जिला कलक्टर को जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने तथ्यात्मक रिपोर्ट भी तलब की है.