जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल प्रदेश में आवास बनाने के अलावा राजधानी में सिटी पार्क, कोचिंग हब और चौपाटियों पर भी काम कर रहा है. जिसकी कार्य प्रगति को लेकर शुक्रवार को आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने मैराथन दौरा किया. उन्होंने मानसरोवर में बनने वाले सिटी पार्क, प्रताप नगर में बनने वाले कोचिंग हब और जयपुर चौपाटियों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जयपुर में आवासन मंडल के विभिन्न प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है. जिनका आवासन आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. आयुक्त ने मानसरोवर स्थित सिटी पार्क का निरीक्षण करते हुए, यहां लगने वाले पौधों को देखा और उनके संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही कहा कि यहां लगने वाले पौधे 10 से 15 फीट ऊंचाई वाले और पूर्णता स्वस्थ होने चाहिए. उन्होंने यहां चल रहे जॉगिंग ट्रैक के कार्य का निरीक्षण किया और इसकी डिजाइन को संशोधित करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें. भर्तियों में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने की मुख्य सचिव से मुलाकात
आयुक्त ने जयपुर चौपाटी मानसरोवर और प्रताप नगर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने जयपुर चौपाटियों के निर्माण कार्य को जल्द पूरा कर यहां दुकानें शुरू करने के निर्देश दिए. अधिकारियों को कार्य में गति लाने के लिए भी निर्देशित किया. साथ ही आयुक्त ने कोचिंग हब प्रताप नगर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मुख्य अभियंता प्रथम केसी मीणा, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, उप आवासन आयुक्त जेएस बुगालिया, केसी ढाका, प्रतीक श्रीवास्तव सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों मौजूद रहे.