ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री शिक्षक और प्रहरी आवास योजना का शिलान्यास, आवासन मंडल का फेसबुक पेज भी लॉन्च - Chief Minister Teacher Scheme

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बुधवार को अपने आवास से मुख्यमंत्री शिक्षक और प्रहरी आवासीय योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान आमजनों को डिजिटल ग्रुप से जोड़ने के लिए आवासन मंडल का फेसबुक पेज भी लॉन्च किया गया है.

मुख्यमंत्री शिक्षक योजना, Jaipur News,  Rajasthan News
मुख्यमंत्री शिक्षक और प्रहरी आवास योजना का शिलान्यास
author img

By

Published : May 27, 2020, 8:33 PM IST

जयपुर. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बुधवार को अपने आवास से मुख्यमंत्री शिक्षक और प्रहरी आवासीय योजना का शिलान्यास किया. ये पहली ऐसी आवासीय योजना रही जिसके आवेदन की अंतिम तिथि से महज 1 सप्ताह बाद ही शिलान्यास कर दिया गया. वहीं इन योजनाओं को 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस दौरान आमजनों को डिजिटल ग्रुप से जोड़ने के लिए आवासन मंडल का फेसबुक पेज भी लॉन्च किया गया है.

मुख्यमंत्री शिक्षक और प्रहरी आवास योजना का शिलान्यास

शिक्षकों और कांस्टेबलों के लिए जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर 26 में मुख्यमंत्री शिक्षक आवासीय योजना और मुख्यमंत्री प्रहरी आवासीय योजना का सोमवार को शिलान्यास किया गया. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने अपने आवास पर इन दोनों योजनाओं की पट्टिकाओं का अनावरण किया. दोनों योजनाओं में 576 फ्लैट्स बनाए जाएंगे, जिनके लिए 700 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. एक फ्लैट की कीमत 15 लाख 70 हजार रुपए रखी गई है.

पढ़ें- क्या होगा प्याज का?...पिछले साल 100 रुपए में बिकी, अब 5 रुपए में भी खरीदार नहीं

बता दें कि आवेदकों ने फ्लैट की कीमत की 10 फीसदी राशि यानी 1 लाख 57 हजार रुपए जमा करवाकर पंजीकरण भी करवा लिया है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि जहां पूरा देश कोरोना के प्रकोप से जूझ रहा है, वहीं हाउसिंग बोर्ड एकमात्र ऐसा विभाग रहा जिसने लॉकडाउन अवधि का सदुपयोग करते हुए इन फ्लैट के निर्माण के लिए टेंडरों को अंतिम रूप देकर कार्य आदेश भी जारी कर दिया.

वहीं, आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि ये दोनों आवासीय योजनाएं 20 हजार 925 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित की जाएंगी. एक फ्लैट का बिल्ट अप एरिया 706 वर्ग फीट और सुपर बिल्ट अप एरिया 900 वर्ग फीट होगा. योजना में मूलभूत सुविधाओं के अतिरिक्त मध्यमवर्गीय परिवारों को हाई प्रोफाइल सुविधाओं के रूप में जिम, स्विमिंग पूल, साइकिल ट्रैक, सामुदायिक केंद्र, बास्केटबॉल/वॉलीबॉल कोर्ट भी उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिक्षक आवासीय योजना में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों को निर्धारित कीमत पर 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी.

इस दौरान आवासन मंडल के फेसबुक पेज को भी लॉन्च किया गया. चूंकि कोरोना संक्रमण के दौर में ऑनलाइन संवाद का महत्व और बढ़ गया है, ऐसे में आमजन को डिजिटल रूप से जुड़ने के लिए फेसबुक पर पेज को लॉन्च किया गया. इसके माध्यम से आमजन को योजनाओं की जानकारी बेहतर रूप से मिल सकेगी.

जयपुर. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बुधवार को अपने आवास से मुख्यमंत्री शिक्षक और प्रहरी आवासीय योजना का शिलान्यास किया. ये पहली ऐसी आवासीय योजना रही जिसके आवेदन की अंतिम तिथि से महज 1 सप्ताह बाद ही शिलान्यास कर दिया गया. वहीं इन योजनाओं को 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस दौरान आमजनों को डिजिटल ग्रुप से जोड़ने के लिए आवासन मंडल का फेसबुक पेज भी लॉन्च किया गया है.

मुख्यमंत्री शिक्षक और प्रहरी आवास योजना का शिलान्यास

शिक्षकों और कांस्टेबलों के लिए जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर 26 में मुख्यमंत्री शिक्षक आवासीय योजना और मुख्यमंत्री प्रहरी आवासीय योजना का सोमवार को शिलान्यास किया गया. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने अपने आवास पर इन दोनों योजनाओं की पट्टिकाओं का अनावरण किया. दोनों योजनाओं में 576 फ्लैट्स बनाए जाएंगे, जिनके लिए 700 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. एक फ्लैट की कीमत 15 लाख 70 हजार रुपए रखी गई है.

पढ़ें- क्या होगा प्याज का?...पिछले साल 100 रुपए में बिकी, अब 5 रुपए में भी खरीदार नहीं

बता दें कि आवेदकों ने फ्लैट की कीमत की 10 फीसदी राशि यानी 1 लाख 57 हजार रुपए जमा करवाकर पंजीकरण भी करवा लिया है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि जहां पूरा देश कोरोना के प्रकोप से जूझ रहा है, वहीं हाउसिंग बोर्ड एकमात्र ऐसा विभाग रहा जिसने लॉकडाउन अवधि का सदुपयोग करते हुए इन फ्लैट के निर्माण के लिए टेंडरों को अंतिम रूप देकर कार्य आदेश भी जारी कर दिया.

वहीं, आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि ये दोनों आवासीय योजनाएं 20 हजार 925 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित की जाएंगी. एक फ्लैट का बिल्ट अप एरिया 706 वर्ग फीट और सुपर बिल्ट अप एरिया 900 वर्ग फीट होगा. योजना में मूलभूत सुविधाओं के अतिरिक्त मध्यमवर्गीय परिवारों को हाई प्रोफाइल सुविधाओं के रूप में जिम, स्विमिंग पूल, साइकिल ट्रैक, सामुदायिक केंद्र, बास्केटबॉल/वॉलीबॉल कोर्ट भी उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिक्षक आवासीय योजना में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों को निर्धारित कीमत पर 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी.

इस दौरान आवासन मंडल के फेसबुक पेज को भी लॉन्च किया गया. चूंकि कोरोना संक्रमण के दौर में ऑनलाइन संवाद का महत्व और बढ़ गया है, ऐसे में आमजन को डिजिटल रूप से जुड़ने के लिए फेसबुक पर पेज को लॉन्च किया गया. इसके माध्यम से आमजन को योजनाओं की जानकारी बेहतर रूप से मिल सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.